17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में बदलाव ही सही क्रांति का मूल, करें पहल

कार्यक्रम. चंपारण शताब्दी युवा शिविर का हुआ शुभारंभ सुबह में श्रीरामपुर गांव में हुई सरकारी योजना से बने नाले की सफाई गौनाहा (पचं) : एसएन सुब्बा राव ने कहा कि समाज में परिवर्तन लाना ही सही क्रांति है. खून बहाना बड़ी क्रांति नहीं है. सत्य और अहिंसा से बड़ा कोई हथियार नहीं है. इस के […]

कार्यक्रम. चंपारण शताब्दी युवा शिविर का हुआ शुभारंभ

सुबह में श्रीरामपुर गांव में हुई सरकारी योजना से बने नाले
की सफाई
गौनाहा (पचं) : एसएन सुब्बा राव ने कहा कि समाज में परिवर्तन लाना ही सही क्रांति है. खून बहाना बड़ी क्रांति नहीं है. सत्य और अहिंसा से बड़ा कोई हथियार नहीं है. इस के बलबूते वे चंबल के 654 डकैतों से हथियार डलवा कर मुख्यधारा में शामिल कराये.
उन्होंने कहा कि संपूर्ण हिंदुस्तान को हम एक देखना चाहते हैं. यहीं मेरी सोच है. इस अवसर पर प्रमुख गांधीवादी चिंतकों ने कहा कि महात्मा गांधी कर्म में विश्वास करते थे. इसलिए हमें कर्म करने में संकोच नहीं करनी चाहिए. उन्होंने स्वच्छता को पहला श्रेय दिया. इसलिए स्वच्छता को गांधी का मूल मंत्र मानते हुए हमे इसे पूरा करना चाहिए. उक्त बातें देश के विभिन्न राज्यों से आये गांधीवादी चिंतकों ने कही. वे बापू के भितिहरवा आश्रम में समारोह को संबोधित कर रहे थे. मौका था सोमवार को चंपारण शताब्दी युवा शिविर के शुभारंभ का.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से हमे विश्व को यह संदेश देना है कि हमारा अलग-अलग भाषा है और अलग-अलग भेष है. हम भारत के है और भारत हमारा एक देश है. इस शिविर में 22 राज्यों के पहुंचे प्रमुख गांधीवादी चिंतक समेत सैकड़ों युवक और युवतियां भाग ले रहे हैं.
इन लोगों ने आज की शुरुआत प्रात:काल व्यायाम और प्राणायाम से किया. उसके बाद सैकड़ों गांधीवादी युवक युवतियों ने श्रीरामपुर गांव पहुंचकर सरकारी योजना से बनी मुख्य नाले की सफाई किया. इस मौके पर प्रमुख गांधीवादी हनुमंत देसाई, रामप्रसाद, पंकज चौधरी, सही राम, राम किशोर राम, सुफ, पुष्पा, अनुग्रह आरिदा, मो. मानस, सुनत साह, सुमन, सत्य नारायण, राजेंद्र, राहुल, राजपूत, रंजीत मिलन, सोनू आदि मुख्य रहे.
सत्य और अहिंसा का हथियार ही दे सकता है समाज को सही दिशा
कर्म में विश्वास करते थे महात्मा गांधी, इसलिए कर्म करना जरूरी
विश्व को दिया संदेश, अलग-अलग वेष है पर सभी भारतीय एक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें