बेतिया पहुंचने पर अनुयायियों
Advertisement
आंनद मार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष बेतिया पहुंचे
बेतिया पहुंचने पर अनुयायियों ने किया भव्य स्वागत बेतिया : आंनदमार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य किशुन रंजन सरकार मंगलवार को बेतिया पहुंचे. बेतिया की सीमा पर मंगलपुर के समीप पहुंचने पर प़ चंपारण जिले के धर्मावलम्बियों ने उनका भव्य स्वागत किया. बेतिया पहुंचने पर उन्होंने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि […]
ने किया भव्य स्वागत
बेतिया : आंनदमार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य किशुन रंजन सरकार मंगलवार को बेतिया पहुंचे. बेतिया की सीमा पर मंगलपुर के समीप पहुंचने पर प़ चंपारण जिले के धर्मावलम्बियों ने उनका भव्य स्वागत किया. बेतिया पहुंचने पर उन्होंने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आंनद मार्ग प्रचारक संघ एक विश्वस्तरीय संगठन है. जो लगभग 180 देशों में स्कूल अनाथालय शिशु सदन, नि:शुल्क चिकित्सा केंद्र एवं किसी प्रकार के प्राकृतिक या मानव सृष्ट आपदा में राहत कार्य का संचालन करता रहा है. मनुष्य के व्यक्तिगत विकास के लिए योग साधना केंद्र का संचालन भी किया जाता है.
इसके पूर्व हाजीपुर, छपरा गोपालगंज होते हुए मंगलपुर टेंगराही घाट के रास्ते प़ चंपारण जिले के प्रवेश करने पर सैकड़ो धर्मावलम्बियों एवं अनुयायियों ने उनका स्वागत किया. राजी प्रसाद, चंद्रशेखर जी, विजय जी, अश्विनीजी, आदि के नेतृत्व में उनका स्वात किया गया. मौके पर दिलिप जी, मुन्ना जी, सुभाष जी, विकासानंद अवधूत, जगतभास्कारानंद अवधूत, वितमोधानंद अवधूत, सर्वात्मानंद अवधूत मोहन कृष्ण नंद अवधूत , संदीप्तानंद अवधूत, कृष्णा प्रसान्नांद अवधूत अवधूतिकानंद करुणा, आंनद महाव्रता आचार्या आदि भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement