10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने सरकार का फूंका पुतला नारेबाजी. प्रश्नपत्र लीक मामले पर जताया विरोध प्रदर्शन

बेतिया : बीएसएससी का प्रश्नपत्र लीक मामले में छात्रों को गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को जहां छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं बुधवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन व आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन की अगुवाई में नाराज छात्रों ने सोआ बाबू चौक पर सरकार का पुतला फूंक अपना […]

बेतिया : बीएसएससी का प्रश्नपत्र लीक मामले में छात्रों को गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को जहां छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं बुधवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन व आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन की अगुवाई में नाराज छात्रों ने सोआ बाबू चौक पर सरकार का पुतला फूंक अपना विरोध दर्ज कराया.

इस दौरान छात्रों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पटना में आइसा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की. आइसा के जिला संयोजक अभिमन्यु राव ने इस दौरान कहा कि सरकार एक तो कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में विफल है. दूसरे उसके खिलाफ आवाज उठा रहे छात्रों पर फरजी मुकदमा कराकर सरकार छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. सरकार अविलंब यदि मुकदमा वापस नहीं लेती है तो आइसा इसका पुरजोर विरोध करेगी.
एआईएसएफ के जिला मंत्री नितेश मिश्रा ने कहा कि बीएसएससी का प्रश्न सुनियोजित तरीके से लीक हुआ, वह मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. यह दोनों परीक्षाएं रद्द होनी चाहिए और बीएसएससी सचिव व अध्यक्ष को बरखास्त किया जाना चाहिए. मौके पर चंदन कुमार सिंह, रामबाबू कुशवाहा, रंजीत कुमार, नरेंद्र सिंह, संजय कुमार, आशु वर्मा, संतोष यादव, संतोष चौधरी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें