फुफेरी बहन की शादी समारोह में सपरिवार शामिल होने गये थे मुजफ्फरपुर
Advertisement
मैरेज ब्यूरो संचालक के घर 4.50 लाख की चोरी
फुफेरी बहन की शादी समारोह में सपरिवार शामिल होने गये थे मुजफ्फरपुर दरवाजा ताेड़ घर में घुसे चोरों ने चार लाख के गहने व 50 हजार नकद उड़ाये बेतिया : शहर के कालीबाग चौक के समीप राकेश चंद्र के घर से चोरों ने ताला तोड़ चार लाख के स्वर्णाभूषण एवं 50 हजार नगद की चोरी […]
दरवाजा ताेड़ घर में घुसे चोरों ने चार लाख के गहने व 50 हजार नकद उड़ाये
बेतिया : शहर के कालीबाग चौक के समीप राकेश चंद्र के घर से चोरों ने ताला तोड़ चार लाख के स्वर्णाभूषण एवं 50 हजार नगद की चोरी कर ली है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच आंरभ कर दी है. बताया जाता है कि कालीबाग चौक निवासी व वर वधु मैरेज ब्यूरो के संचालक राकेश चंद्र अपनी फुफेरी बहन की शादी में भाग लेने के लिए सपरिवार रविवार को मुजफ्फरपुर चले गये.
मंगलवार को दोपहर जब वे अपने घर पहुंचे और मुख्य दरवाजे का ताला खोलनेके बाद जैसे हीं वे अपने कमरे में गये तो देखा कि कमरे में समान बिखरे पड़े हैं. दोनों कमरों में गोदरेज अलमीरा टूटा हुआ है.
उन्होंने बारी- बारी कमरो की जांच की तो देखा कि अलमीरा के ताले टूटे पड़े थे और सामान बाहर बिखरा पड़ा था.
उन्होंने बताया कि दो गोदरेज के अलमीरा में रखे स्वर्णाभूषण एवं नकदी की चोरी कर ली गयी है. चोर दक्षिण में सीढ़ी के पास लगे दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे है। उन्होंने बताया कि 50 हजार नगद समेत उनके घर से 4 लाख की स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि घटना स्थल की जांच की गयी है. चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आंरभ की गयी है.
चोरी के बाद घर में बिखरे सामान को दिखाते गृहस्वामी व उनकी पत्नी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement