बगहा : शहर के सेन्ट्रल बैंक बगहा एक में विगत तीन दिनों से पैसा निकासी ठप है. रहने से ग्राहकों में आक्रोश बना हुआ है. हलाकि उक्त बैंक में सरकार के निर्णय के आलोक में शनिवार को बैंक का ऑफिस कार्य के साथ वरिष्ठ नागरिकों को पैसा निकासी करनी थी वह भी पैसा के अभाव में नहीं मिला. हलाकि सोमवार को ग्राहक सुबह सात बजे से पैसा जमा व निकासी के लिए लम्बी लाईन लगा बैंक के बाहर बैंक खुलने के इंतजार में खड़े रहे.ज्योहि बैंक खुला ग्राहकों से सिर्फ पैसा जमा कराया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सेंट्रल बैंक में तीन दिनों से पैसा नहीं
बगहा : शहर के सेन्ट्रल बैंक बगहा एक में विगत तीन दिनों से पैसा निकासी ठप है. रहने से ग्राहकों में आक्रोश बना हुआ है. हलाकि उक्त बैंक में सरकार के निर्णय के आलोक में शनिवार को बैंक का ऑफिस कार्य के साथ वरिष्ठ नागरिकों को पैसा निकासी करनी थी वह भी पैसा के अभाव […]
वही पैसा निकासी के लिए ग्राहकों को पैसा नहीं रहने को बता वापस कर दिया गया.जिससे ग्राहक घंटों इंतजार के बाद बैरग वापस लौटना पड़ा.शाखा प्रबंधक बेजामिल बाड़ा ने बताया कि बैंक में शुक्रवार से ही रूपया व करेंसी नहीं रहने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रही है.
वहीं बड़े नोट बन्दी के बाद से बैंक एटीएम तकनीकी गड़बड़ी से खराब है.विभाग से टेकनिशियन ठीककरने के लिए आये और चले गये लेकिन एटीएम यथावत बन्द ही रहा.जिससे बैंक में ग्राहकों की भारी भीड़ बनी रहती है.भीड़ को देख बैंक कर्मी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement