21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाभी संग मिल की पत्नी की हत्या

खुलासा. मैनाटांड़ के बसंतपुर का मामला, अवैध संबंध को ले हुई थी घटना पति ने अपनी भाभी के साथ मिलकर पहले पत्नी को मौत के घाट उतारा फिर उसे सुसाइड का रूप देने की पूरी कोशिश की, लेकिन यह कहानी पुलिस के सामने नहीं टिक सकी़ मामले में पुलिस ने आरोपित पति व उसकी भाभी […]

खुलासा. मैनाटांड़ के बसंतपुर का मामला, अवैध संबंध को ले हुई थी घटना

पति ने अपनी भाभी के साथ मिलकर पहले पत्नी को मौत के घाट उतारा फिर उसे सुसाइड का रूप देने की पूरी कोशिश की, लेकिन यह कहानी पुलिस के सामने नहीं टिक सकी़ मामले में पुलिस ने आरोपित पति व उसकी भाभी को जेल भेज दिया है़

मैनाटांड़ : पति का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध को लेकर पत्नी का विरोध करना पति को इतना नागवार गुजरा कि उसके अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी़ हत्या गला दबाकर की गयी है़ जिसमें आरोपी की भाभी ने भी पूरा सहयोग किया है़ घटना मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के शेखवा बसंतपुर गांव का है़ मामले में पुलिस पत्नी गैसुल बानो हत्या के आरोपी पति शेख अब्दुल्लाह व साजिश रचने तथा हत्या के साथ देने के आरोप में इसकी भाभी सलामुन नेशा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ शव का पोस्टमार्टम कराया गया है़

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गैसुल बानों की हत्या अवैध संबंधों को लेकर हुई है़ इसके पति शेख अब्दुल्लाह का उसकी भाभी सलामुन नेसा के बीच अवैध संबंध थे़ जिसके बारे में पत्नी गैसुल बानो जान गयी थी़ नतीजा इस बार को लेकर पति-पत्नी में आये दिन कहासुनी होती थी़ आरोप है कि पत्नी गैसुल बानो जब भी इसका विरोध करती थी, तब पति शेख अब्दुल्लाह उसे मारपीट कर चुप करा देता था़ अब पत्नी का विरोध इतना बढ़ गया था कि वह शेख अब्दुल्लाह व सलामुन नेशा की राह में कांटा बन गयी थी़

मृतिका की मां जैबुनेसा ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले ही अवैध संबंध को लेकर पति-पत्नी में मारपीट हुई थी़ इसके बाद शेख अब्दुल्लाह ने अपनी भाभी के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश रची फिर उसे अंजाम भी दे दिया़ इस संदर्भ में थानाध्यक्ष आर रहमान ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. मामले में मृतका के पति शेख अब्दुल्लाह वह इसकी भाभी सलामू नेसा से पूछताछ के जेल भेज दिया गया है. मामले को लेकर पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी है.

2011 में हुई थी शादी, हैं तीन बच्चे

हत्या के आरोपी शेख अब्दुल्लाह की शादी वर्ष 2011 में सिकटा के लाइन परसा गांव की गैसुल बानों के साथ हुई थी़ शादी के बाद दोनों को तीन बच्चे भी हुए़ इसमें दो बेटा व एक बेटी है़ इधर, कुछ साल पहले गैसुल बानो को अपने पति का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध का पता लगा था, इसके बाद से वह घरेलू हिंसा की शिकार हो रही थी़

राजमिस्त्री का करता कार्य

पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के मामले का आरोपी शेख अब्दुल्लाह राजमिस्त्री का कार्य करता है़ आस-पास के ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच आये दिन मारपीट होती थी़ बता दें कि शेख अब्दुल्लाह के पिता शेख मुस्तकीन किसान हैं.

होशियारी काम नहीं आयी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अब्दुल्लाह ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद गले में फंदे लगा दिया था, ताकि पुलिस व लोगों को चकमा दे सके की उसकी पत्नी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की मां व आसपास की लोगों ने घटना की मुख्य कारणों को बताया तो मौके पर पहुंची पुलिस वह जुटी भीड़ सुनकर सन्न रह गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें