मां के मरने के बाद करीब 10 वर्षों तक पिता के साथ मुंबई में रहकर सीमेंट कंपनी में करती थी काम
Advertisement
चाचा ने बदनाम गली भेजकर धकेल दिया गलत धंधे में
मां के मरने के बाद करीब 10 वर्षों तक पिता के साथ मुंबई में रहकर सीमेंट कंपनी में करती थी काम घुमाने के नाम पर बेतिया ला उषा नाम की महिला के किया हवाले, महिला करती थी गलत धंधे महिला के चंगुल से भाग कर पहुंची स्टेशन, पुलिस ने िकया लड़की को बरामद बेतिया : […]
घुमाने के नाम पर बेतिया ला उषा नाम की महिला के किया हवाले, महिला करती थी गलत धंधे
महिला के चंगुल से भाग कर पहुंची स्टेशन, पुलिस ने िकया लड़की को बरामद
बेतिया : नाम रूपा कुमारी(काल्पनिक) उम्र करीब 15 वर्ष़ घूमाने के नाम पर चाचा सुरेश बसंल ने ने रिश्ते को तार तार कर बेतिया के बदनाम गली में पहुंचा दिया़ किसी तरह महिला की चंगुल से भागकर वह बेतिया रेलवे स्टेशन पहुंची़ जहां पुलिस ने उसे स्टेशन से बरामद कर पूछताछ करने थाने लायी़ थाने में किशोरी ने पुलिस को जो बताया उससे रिश्ते व मानवता का कत्ल हो गया़ किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का नाम विजय बंसल है़ मां की मौत हो गयी है़
वह मध्य प्रदेश के सागर जिला के पदमाकर थाना चौकी ग्राम शंकरगढ़ की रहने वाली है़ पिता मजदूरी करता है़ वह भी पति के साथ मुंबई के मीरा रोड़ सेठ मंजूर ठेकेदार के पास मेहनत मजदूरी करती थी़ जहां सीमेंट ढ़ोलने का काम किया करती थी़ दस वर्ष तक मुंबई रही थी व घर आती-जाती थी़ इधर चाचा सुरेश बंसल घुमाने के नाम पर गंज नंबर 2 बेतिया लगाकर आशा नाम की औरत के पास बेच कर फरार हो गया़ महिला उससे गलत काम करवाने के लिए दबाव डालने लगी़ ईद के समय आयी थी़
दबाव में आकर गलत काम में लग चुकी है़ औरत के घर से 18 सितंबर को सुबह 6 बजे भागी़ पूछते-पूछते बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची़ घर जाने की बात कह रही है़ घर जाना चाह रही है मुबई के एक मित्र का नाम अली खां है़ जिसका मोबाइल नंबर 09987176102 है़ थानाध्यक्ष बिलेन्दु कुमार ने बताया कि किशोरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है़ मामले के आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी़ किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा़ मेडिकल जांच करायी जायेगी़ उसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement