33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी के नहीं आने पर किसानों का प्रदर्शन

बैरिया : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये किसानों ने शनिवार को अंचल कर्मचारी कार्यालय में नहीं आने को लेकर शनिवार को हंगामा व प्रदर्शन किया़ प्रदर्शन कर रहे किसान बब्लू राव, सुरेंद्र चौधरी, रोजा मियां, सुनिल राव, सुखी महतो, मनोज कुमार, प्रमोद राव, मोतीलाल चौधरी, असगनी मियां आदि ने बताया कि एलपीसी बनवाने […]

बैरिया : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये किसानों ने शनिवार को अंचल कर्मचारी कार्यालय में नहीं आने को लेकर शनिवार को हंगामा व प्रदर्शन किया़

प्रदर्शन कर रहे किसान बब्लू राव, सुरेंद्र चौधरी, रोजा मियां, सुनिल राव, सुखी महतो, मनोज कुमार, प्रमोद राव, मोतीलाल चौधरी, असगनी मियां आदि ने बताया कि एलपीसी बनवाने के लिए हल्का कर्मचारी देंवेंद्र सिंह की खोजबीन विगत तीन दिनों से किया जा रहा है, लेकिन कार्यालय में उनकी उपस्थित नहीं होने के चलते बैरंग कार्य कराये लौटना पड़ रहा है़
वहीं प्रदर्शनकारी सुनिल राव ने उक्त कर्मचारी पर मनमानी रवैया करने का आरोप लगाते हुए कहा कि फसल बीमा कराने का अंतिम समय 31 अगस्त तक है़ जिसमें एलपीसी बनाना जरूरी है़ बावजूद हल्का कर्मचारी अंचल कार्यालय में उपस्थित नहीं रह रहे है़
जिसका खामियाजा आम किसानों को भुगतना पड़ रहा है़ इस संदर्भ में अंचलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि हल्का कर्मचारी की उपस्थित अनिवार्य है़ कार्यालय में किसी तरह की अनुपस्थिति रहने की सूचना नहीं दी गयी है़ इसके लिए स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी़
बिना काम कराये लौट जाना पड़ता है किसानों को
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार जख्मी : जगदीशपुर. बेतिया-अरेराज रोड स्थित कठईया चौक पर शनिवार को ट्रक की ठोकर से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायल बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भरती कराया़ घायल की पहचान अहवर निवासी संजय पटेल के रूप में हुई है़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजय पटेल अपने घर से बेतिया जा रहा था़ तभी विपरित दिशा बेतिया से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया तथा चालक फरार हो गया़ इधर सूचना पर पहुंची जगदीशपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है़ थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने बताया कि ट्रक संख्या डब्लूबी41एफ1948 को जब्त करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें