19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे पहले प्रशासन ने ली होती सुधि, तो नहीं जाती चार की जान

बीमार लोगों की संख्या आठ से बढ़कर हुई 12, एक महिला सहित पांच लोगों का चल रहा है गुप्त जगह पर इलाज हीरालाल धांगड़ की हालत अभी बनी हुई है नाजुक, परिजनों ने साधी चुप्पी लौरिया पीएचसी में प्रशासन के देख-रेख में चल रहा आठ बीमार लोगों का इलाज, हालत में हो रहा आंशिक सुधार […]

बीमार लोगों की संख्या आठ से बढ़कर हुई 12, एक महिला सहित पांच लोगों का चल रहा है गुप्त जगह पर इलाज

हीरालाल धांगड़ की हालत अभी बनी हुई है नाजुक, परिजनों ने साधी चुप्पी
लौरिया पीएचसी में प्रशासन के देख-रेख में चल रहा आठ बीमार लोगों का इलाज, हालत में हो रहा आंशिक सुधार
बेतिया : अगर चौबीस घंटे पहले प्रशासन ने सुध ली होती तो चार लोगों की जान नहीं जाती. ना ही 12 लोग बीमार होते. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता से जमुनिया धांगड़टोली में जहरीली शराब पीने व एक जानवर का मांस खाने से बड़ा हादसा हो गया.
वहीं लगातार बीमार लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है़ इसमें एक महिला सहित पांच लोगों का इलाज गुप्त स्थान पर चल रहा है. जिसमें गोपीचंद धांगड़ के दामाद हीरालाल धांगड़ की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. प्रशासन शनिवार को हरकत में आया. तब तक बहुत देर हो चुका था.
कारण कि शुक्रवार के दिन ही धांगड़टोली में महादलित समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से पीपल स्थान पर पूजा आयोजित किया था. पूजा के दौरान एक जानवर का मांस चढ़ाया गया था.मांस प्रसाद के रूप में गांव में सभी परिवारों के बीच वितरण किया गया. इसी दौरान महादलित समुदाय के लोगों ने मांस के साथ शराब भी पिया. जिससे उनकी स्थिति बिगड़ने लगी. इस दौरान प्रभु धांगड़, लक्ष्मण धांगड़, सुभाष घांगड़ की हालत काफी नाजुक हो गयी.
परिजन प्रभु को तो इलाज के लिए लौरिया पीएचसी में भर्ती भी कराये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक प्रभु की पत्नी गीता देवी व अन्य मृतकों के पत्नियों ने बताया था कि खाने-पीने के बाद उनके पतियों के पेट में दर्द से छटपटा रहे थे, आंखों के आगे अंधेरा छाने की बात कह रहे थे. इसी दौरान उनकी मौत हो गयी. वहीं शनिवार को मंजू धांगड़ की मौत इलाज के दौरान लौरिया पीचएसी में हो गया. उसके पुत्र राजन कुमार ने मंजू के शराब पीने की बात कही थी. जबकि आठ लोगों का इलाज प्रशासन के देखरेख में लौरिया पीएचसी में चल रहा है.
दूसरे दिन भी जमुनिया में छाया मातमी सन्नाटा
लौरिया के जमुनिया धांगड़टोली में हुई घटना के बाद दूसरे दिन रविवार को भी मातमी सन्नाटा छाया रहा है. हादसे से डरे महादलित परिवार कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. गांव में अनजान लोगों को देखने के बाद वह भाग कर घर में छुप जा रहे हैं. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इलाज से लेकर मामले की जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस, प्रशासन व उत्पाद विभाग टीम भी जांच में जुट गया है. जबकि मेडिकल टीम चिकित्सा व्यवस्था कायम रखी हुई है.
इनकी हुई है मौत
प्रभु धांगड़
लक्ष्मण धांगड़
सुभाष घांगड़
मंजू धांगड़
पीएचसी में चल रहा इलाज
असरफी धांगड़
रामेश्वर धांगड
शुकुल धांगड
उषा देवी
उषा देवी का पुत्री भीम कुमार
करीमन मजूंमदार
सिरिया देवी
राजमंगल धांगड़
हीरा लाल धांगड़
शिवशंकर धांगड़
मनोज सहनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें