21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस एजेंसी पर

ने पर्चा को जब्त किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. मुफिस्सल थानाध्यक्ष जीतेंद्र प्रसाद ने बताया कि पर्चे की जांच की जा रही है. इसमें एजेंसी के मालिक को धमकी दी गयी है. साथ ही चार जून को हुई लूट की घटना की जिम्मेवारी ली गयी है, जिसमें 6.50 लाख की लूट […]

ने पर्चा को जब्त किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मुफिस्सल थानाध्यक्ष जीतेंद्र प्रसाद ने बताया कि पर्चे की जांच की जा रही है. इसमें एजेंसी के मालिक को धमकी दी गयी है. साथ ही चार जून को हुई लूट की घटना की जिम्मेवारी ली गयी है, जिसमें 6.50 लाख की लूट हुई थी. साथ ही लिखा गया है कि इससे बड़ी घटना को अंजाम देंगे. पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. अभी हमलोग जेल में हैं. जमानत कराने के लिए पैसे की जरूरत है. उसे हर हाल में तुमको देना होगा.

नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. पुलिस की मानें, तो एजेंसी में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है, जो खराब है. इस वजह से पर्चा किसने चिपकाया, ये कैमरे में रिकार्ड नहीं हो सका. इधर, एजेंसी मालिक जीतेंद्र राय ने भी रॉयल द्वारा पर्चा चिपकाने की बात स्वीकार की है.

रॉयल के सभी सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने की बात कही थी. ऐसे में उसकी ओर से किसने पर्चा चिपकाया. ये बड़ा सवाल है. साथ ही क्या जेल में रहते हुये रॉयल की ओर से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है?

गैस एजेंसी में लूट की बात स्वीकारी

चार जून को हुई थी 6.50 लाख की लूट

पुलिस ने परचा जब्त कर शुरू की जांच

पूर्व उपमुखिया के पति को मारी गयी गोली
बेतिया / चिनपटया : बेतिया-लौरिया एनएच-28 बी मुख्य सड़क आजाद चौक के पास अपराधियों ने सिरिसिया पंचायत के पूर्व उपमुखिया गीता देवी के पति नीरज राम उर्फ नागेंद्र राम को गोली मार दी. इसके बाद उन्हें चाकू से भी गोदा गया, जिससे नीरज गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गोली उनके बायें कंधे में लगी है और चाकू से चेरहरे पर वार किया गया है. अपराधी उनका मोबाइल फोन लेकर लौरिया की ओर फरार हो गये. घटना शनिवार देर रात की है.
पुलिस ने पूर्व उपमुखिया के पति को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नीरज की हालत को देखते हुए इलाज कर रहे चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. सिरिसिया ओपी प्रभारी किरण शंकर ने बताया कि जिनविलया निवासी पूर्व उपमुखिया के पति नीरज बेतिया वी-टू में नौकरी करते हैं. रात के 10 बजे काम खत्म करने के बाद नीरज साइकिल से घर जिनविलया लौट रहे थे. बाकी पेज 15 पर
पूर्व उपमुखिया के
इसी बीच पीछे से आये दो बाइक पर सवार अपराधियों ने सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र एनएच-28 बी मुख्य सड़क आजाद चौक के समीप साइकिल सवार पूर्व उपमुखिया पति को गोली मार दी.
गोली लगने के बाद नीरज साइकिल से गिर गये, तब अपराधियों ने चाकू से चेहरे पर वार कर बुरी तरह से नीरज को घायल कर उसका सेलफोन लेकर फरार हो गये. पुलिस की मानें तो नीरज से किसी की अदावत नहीं थी. वह काफी मृदुभाषी व मिलनसार था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चाकू से चेहरा गोदा
ड्यूटी कर घर जा रहे थे नीरज
गंभीर हालत में पटना रेफर
आजाद चौक के पास मारी गोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें