राजड्योढ़ी से घर जाने के दौरान इमामबड़ा के समीप हुई घटना
Advertisement
पड़ोसियों ने चाकू से गोदा
राजड्योढ़ी से घर जाने के दौरान इमामबड़ा के समीप हुई घटना बेतिया : शहर के राजड्योढ़ी से जरूरी काम निपटा कर घर लौट रहे कालीबाग इमामबड़ा निवासी मोहम्मद मुमताज को पड़ोसियों ने चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पॉकेट से रुपये व गले से सोना का चेन छिन कर फरार हो […]
बेतिया : शहर के राजड्योढ़ी से जरूरी काम निपटा कर घर लौट रहे कालीबाग इमामबड़ा निवासी मोहम्मद मुमताज को पड़ोसियों ने चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पॉकेट से रुपये व गले से सोना का चेन छिन कर फरार हो गये. मुमताज को सीना व हाथ में चाकू गोदा गया है.
घायल मुमताज को परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है. इलाज कर रहे डॉक्टरों की मानें तो मुमताज की हालत खतरे से बहार बतायी गयी है. मुमताज ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि सोमवार को वह जरूरी काम के लिए राजड्योढ़ी आया हुआ था. काम निपटा कर घर लौट रहा था
तभी इमामबाड़ा के समीप पूर्व से घात लगाये पड़ोसी बब्लू मियां, कौसर मियां, प्यारे मियां, कामिल मियां सहित आधा दर्जन लोगों ने घर लिया व गाली-गलौज करने लगे. जब मुमताज ने गाली-गलौज करने से मना किया तो आरोपियों ने चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया व पॉकेट से रुपये एवं गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement