21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

लौरिया : खंड कार्यालय परिसर स्थित विशेष सामुदायिक भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, उपमुखिया, उपसरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ बीडीओ चंदन प्रसाद द्वारा दिलाया गया़ इसमें गोनौली पंचायत के मुखिया रानी, सरपंच सरोज, उपमुखिया मोहन यादव, उपसरपंच अंजली, कटैया पंचायत के मुखिया सुनैना, सरपंच […]

लौरिया : खंड कार्यालय परिसर स्थित विशेष सामुदायिक भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, उपमुखिया, उपसरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ बीडीओ चंदन प्रसाद द्वारा दिलाया गया़

इसमें गोनौली पंचायत के मुखिया रानी, सरपंच सरोज, उपमुखिया मोहन यादव, उपसरपंच अंजली, कटैया पंचायत के मुखिया सुनैना, सरपंच रूमा, उपमुखिया बृजेश सिंह, सिसवनिया पंचायत के मुखिया भोला सिंह, सरपंच तेजप्रताप सिंह, उपमुखिया अंबेया खातून, उपसरपंच संतोष सिंह का नाम शामिल है़ गोनौली पंचायत में उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव हुआ़ जबकि कटइया पंचायत में उप मुखिया का निर्विरोध संपन्न हुआ़ वहीं कटइया पंचायत में उपसरपंच का चुनाव कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया गया़ जबकि सिसवनिया पंचायत में उपमुखिया एवं उपसरपंच को चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ़ बीडीओ द्वारा उपमुखिया एवं उपसरपंच को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया़
योगापट्टी . प्रखंड मुख्यालय में तीन पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ रामानुज कौशिक के नेतृत्व में शपथ ग्रहण लिया़ जिसमें बलुआ भवानीपुर पंचायत के मुखिया सरोज देवी, सरपंच विमल ठाकुर ने शपथ ग्रहण लिया़ वहीं उपमुखिया रासमुनी देवी बनी़ चौमुखा पंचायत के मुखिया हफिज गद्दी, सरपंच छोटा यादव ने शपथ लिया़ वहीं उपमुखिया लालदेवी देवी बनी़ सिसवा मंगलपुर पंचायत के मुखिया आशा पांडेय, सरपंच जयराम मुखिया ने शपथ लिया़ वहीं उपमुखिया राजेंद्र साह, उपसरपंच पारस पटेल निर्वाचित हुए़
बैरिया में प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव 28 को : बैरिया. प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख पद पर काबिज होने के लिए संभावित उम्मीदवारों ने पसीना बहाना शुरू कर दिये है़ पंचायत समिति सदस्यों को लुभाने के लिए हर तरह के हथकंदे अपनाए जा रहे है़ लेकिन बीडीसी सदस्य भी संभावित प्रत्याशियों के साथ लुका छिपी का खेल खेलने लगे है़ यहां बता दे कि प्रखंड क्षेत्र में बीडीसी के कुल 22 सीट है़ प्रखंड प्रमुख के पद के लिए रेणु देवी और मधुसूदन तिवारी आदि दावेदारी में लगे हुए है़ वहीं उप प्रमुख पद के लिए नाजीर अहमद, अब्दुल गद्दी व मोहन चौधरी भी दावेदारी में लगे हुए है़ इधर बीडीसी भी अपने चहते उम्मीदवारों को मन ही मन चुन लिये है़ लेकिन प्रमुख व उप प्रमुख के दावेदार सभी बीडीसी को हर तरह से अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे़ कोई रिस्तेदार को पकड़ रहा है़ तो कोई विकास कार्य के आने वाले फंड को देने की बात कह रहे है़
जानकारी के अनुसार बैरिया प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव 28 जून को किया जायेगा़ चुनाव कार्य को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें