बेतिया : बानुछापर मुहल्ला में शनिवार की रात अचानक एक घर में आग लग गयी. इस आग की घटना में 25 हजार रुपये नगद के साथ लाखों रुपये के समान जल कर नष्ट हो गये. घटना मुहल्ले के संतोष झा के घर में घटी थी. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. बताया जाता हैं कि आग उस वक्त लगी जब सभी लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे. तभी अचानक आग की लपटे उठने पर हंगामा हुआ तो ग्रामीण दौड़े हुए घटना स्थल पर पहुंचे.
ग्रामीणों ने प्रयास कर आग को बुझाया. इधर घटना की सूचना पर पंचायत की मुखिया किशोर देवी भी रविवार को पहुंची और पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलायी. वहीं संतोष कुमार झा ने इस घटना की सूचना बानूछापर ओपी को भी दी है.