शहर के टीनएजर्स अपने पापा की बाइक लेकर अपने दोस्तों के साथ धूम मचाने निकले. लेकिन इनकी इस धूम की धमक इनके घर तक पहुंच गयी. टीनएजर्स के रफ्तार से उनके मम्मी-पापा की मुश्किलें बढ़ गयीं.
Advertisement
रफ्तार से कर रहे थे बात, पुिलस अंकल ने बुला लिये मम्मी-डैडी को
शहर के टीनएजर्स अपने पापा की बाइक लेकर अपने दोस्तों के साथ धूम मचाने निकले. लेकिन इनकी इस धूम की धमक इनके घर तक पहुंच गयी. टीनएजर्स के रफ्तार से उनके मम्मी-पापा की मुश्किलें बढ़ गयीं. बेतिया : शहर में नववर्ष व क्रिसमस से पहले किशोर व युवाओं की बाइकों की रफ्तार पर बुधवार को […]
बेतिया : शहर में नववर्ष व क्रिसमस से पहले किशोर व युवाओं की बाइकों की रफ्तार पर बुधवार को पुलिस ने ब्रेक लगा दिया. कुछ बाइक के साथ पकड़े गये तो कुछ बाइक खड़ी कर भाग निकले. पुलिस ने महज एक घंटा के अंदर करीब तीन दर्जन से ज्यादा किशोरों व युवाओं की बाइक को पुलिस ने जब्त की.
एएसपी अभियान राजेश कुमार नगर थाना की टीम के साथ अचानक बुधवार की शाम शहर में निकले. चर्च रोड व लाल बाजार में एएसपी अभियान ने टिन एजर्स के बाइक को पकड़ना शुरू किया. कुछ ही देर में तीन दर्जन से ज्यादा बाइक जब्त हो गयी. नगर थाना की पुलिस ने सभी बाइक को जब्त कर थाने ले गयी. इस अभियान में नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी नागेंद्र कुमार, सिपाही अभय कुमार सिंह आदि शामिल थे.
जायका रेस्टोरेंट में हुई तलाशी चर्च रोड के जायका रेस्टोरेंट में भी पुलिस ने सूचना के आधार पर तलाशी ली. इस दौरान रेस्टोरेंट में बैठे कुछ शरारती तत्व व टीनएजर्स मिले एएसपी पहले उनको डाट पिलायी और हिदायत देते हुए छोड़ दिये. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि सूचना थी कि इस रेस्टोरेंट में कुछ िकशोर व असामाजिक तत्व बैठते है. इसी सूचना पर तलाशी ली गयी, लेकिन कुछ भी नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement