10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोगाड़ी ने विशुनपुरवा को तीन विकेट से हराया

सरिसवा : पारस पकड़ी खेल मैदान में खेल जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 के पहले दिन रविवार को भोगाड़ी टीम ने विशुनपुरवा को तीन विकेट से हराया दिया. विशुनपुरवा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए विशुनपुरवा के खिलाड़ी 20 ओवर के मैच में मात्र 18 ओवर में […]

सरिसवा : पारस पकड़ी खेल मैदान में खेल जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 के पहले दिन रविवार को भोगाड़ी टीम ने विशुनपुरवा को तीन विकेट से हराया दिया. विशुनपुरवा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए विशुनपुरवा के खिलाड़ी 20 ओवर के मैच में मात्र 18 ओवर में 99 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. वही जवाब में खेलते हुए भोगाड़ी टीम के खिलाडि़यों ने 16 ओवर में ही 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को छू लिया. जबकि विशुनपुरवा टीम के खिलाड़ी विनय कुमार का एक चौक्का व तीन छक्का भी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

वही भोगाड़ी टीम की ओर से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अफताब आलम ने चार छक्का लगा कर टीम का स्कोर बढ़ाया. वही भोगाड़ी टीम के खिलाड़ी वशीम आलम ने विशुनपुरवा के टीम के महत्वपूर्ण चार विकेट झटके. इसके लिए इस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच के कप से सम्मानित किया गया.

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन जदयू के जिला संगठन प्रभारी अनिल झा ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले तभी इसका विकास होगा. उन्होंने ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन के लिए टूर्नामेंट के आयोजक समिति को धन्यवाद दिया. इस टूर्नामेंट के आयोजन मे शेख मुस्ताक, एजाज रहमान, वैशी आलम, टिपू सुल्तान आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें