रामनगर (बगहा) :दूसरी शादी के लिए पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया, फिर तीन वर्षीया पुत्री की गला दबा कर हत्या कर दी. शव को श्मशान में ले जाकर दफना दिया. पुलिस ने बच्ची की हत्या के आरोप में आरोपित पिता व दादा को गिरफ्तार कर लिया है.
श्मशान में दफनाये गये शव को भी क्षत-विक्षत हालत में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ के दौरान दोनों ने दुलारी कुमारी की हत्या की बात स्वीकार की है. बच्ची की मां संगीता देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी की गयी है.