14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसा ये इश्‍क है! दो नाबालिग लड़कियों ने रचाया समलैंगिक विवाह

बगहा (प. चंपारण) : बगहा में समलैंगिक शादी का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब शनिवार को पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में धनहा-रतवल गौतम बुद्ध सेतु से बरामद किया. दोनों लड़कियों ने सेतु के रास्ते उत्तर-प्रदेश से बिहार में इंट्री किया था. बरामद लड़कियों की पहचान […]

बगहा (प. चंपारण) : बगहा में समलैंगिक शादी का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब शनिवार को पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में धनहा-रतवल गौतम बुद्ध सेतु से बरामद किया. दोनों लड़कियों ने सेतु के रास्ते उत्तर-प्रदेश से बिहार में इंट्री किया था. बरामद लड़कियों की पहचान यूपी के पडरौना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय रेशमा कुमारी (काल्पनिक नाम) व बगहा के एक गांव की जूही कुमारी के रूप में हुई है. एसपी शफीउल हक ने बताया कि दोनों ने समलैंगिक शादी कर ली है. पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों साथ रहना चाहती हैं. कोर्ट में दोनों का बयान दर्ज कराया जायेगा. उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

अनुसंधान से मिली सफलता

एसपी ने बताया कि इस कांड का तकनीकी अनुसंधान किया गया. तब जा कर सफलता मिली है. मामले के अनुसंधानकर्ता दारोगा राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने दोनों छात्राओं को बरामद किया. रेशमा के पास से 18 मोबाइल व 24 सिम जब्त किये गये हैं. हालांकि, एक भी सिम उसके नाम से नहीं जारी हुआ है. दोनों छात्रएं तीन माह में बार-बार स्थान परिवर्तित करती रही हैं. दोनों यूपी के दुदही में किराये का कमरा लेकर रहती थीं. वहां से बिहार आने के क्रम में इन्हें पकड़ा गया.

घर से भागी थी जूही

एसपी ने बताया कि यूपी के पडरौना की रहने वाली रेशमा (लड़का बन गयी है) नौवीं कक्षा की छात्र है. जबकि बगहा की जूही आठवीं कक्षा की छात्र है. जूही के मामा रेशमा को लेकर बगहा आये थे. पांच दिन रहने के बाद रेशमा व जूही घर से फरार हो गयीं. इस मामले में जूही के पिता ने नगर थाने में कांड संख्या 189/ 15 दर्ज कराया था. लड़की को बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में दोनों लड़कियां बरामद हुई हैं.

मामा से प्यार और भगिनी से शादी

पंजाब में रेशमा की मुलाकात जूही के मामा से हुई थी. वहीं दोनों में प्यार हो गया. रेशमा को लेकर जूही का मामा ले आया. उसने रेशमा को अपने बहनोई के घर छोड़ दिया. वह रेशमा से यह कह कर पंजाब चला गया कि कमा कर लौटेंगे, तो शादी करेंगे. इस बीच रेशमा व जूही में प्यार हो गया और दोनों घर छोड़ कर फरार हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें