बेतिया : मुफस्सिल थाना के मंशाटोला में एक व्यक्ति ने शनिवार को घर में घूस कर विधवा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. मुफस्सिल पुलिस ने छापेमारी कर दुष्कर्मी इख्तेयार हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पीड़ित महिला ने दुष्कर्मी इख्तेयार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि विधवा के पति की मृत्यु करीब तीन साल पूर्व हो गयी थी.
पति के मौत के बाद आरोपित इख्तेयार विधवा को शादी का झांसा देकर अपने साथ रखने लगा व उसका यौन शोषण करता था. पीड़िता इख्तेयार से शादी करने का दबाव बनाने लगी,तो वह टालमोटल करने लगा. इसी बीच कुछ माह से पीड़िता अपने मां के साथ रहने लगी. इसी बीच शनिवार की सुबह इख्तेयार विधवा के घर पहुंचा और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. विधवा ने दुष्कर्म का विरोध करते हुए शोर मचाने लगी.
शोर सुनकर मोहल्लेवासी को आता देख इख्तेयार फरार हो गया. लोगों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
