17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसी फिदा मियां से भूमि को लेकर सुदामा की थी तकरार

कई बार दे चुका था धमकी, आये दिन दोनों में होती थी कहा-सुनी पुलिस ने पड़ोसी व उसके तीन बेटों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर चनपटिया : बोलेरो मालिक सुदामा साह (45) की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. डाग स्क्वॉयड की जांच में भले ही कोई सबूत […]

कई बार दे चुका था धमकी, आये दिन दोनों में होती थी कहा-सुनी

पुलिस ने पड़ोसी व उसके तीन बेटों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
चनपटिया : बोलेरो मालिक सुदामा साह (45) की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. डाग स्क्वॉयड की जांच में भले ही कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं, लेकिन पुलिस पूर्व के विवाद को आधार मानते हुए मामले में मृतक के भाई के आवेदन पर पड़ोसी फिदा मियां व उसके पुत्रों आजाद, रूस्तम व सहजाद मियां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है. हालांकि सभी घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मृतक सुदामा साह के भाई दामोदर साह की माने तो पड़ोसी फिदा मियां से भूमि को लेकर उनके भाई सुदामा से विवाद था. कई बार कहासुनी और मारपीट भी हो चुकी थी. दामोदर का आरोप है कि इस विवाद को लेकर फिया मियां ने सुदामा की हत्या की धमकी भी दी थी. वहीं बरात में आये प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो खैरटिया से बरात निकलने के समय परिछावन के बाद किसी का पैर फ्रैक्चर हो गया था. जिसका इलाज कराने के लिए सुदामा साह गया था.
बाद में बरात पहुंचने के बाद सुदामा साह कुछेक लोगों को लेकर बरात में पहुंचा. जहां रातभर आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चला. बारातियों की माने तो आरकेस्ट्रा के साउंड की आवाज में सुदामा को गोली मारने की घटना किसी की जानकारी में नहीं आयी. सुबह में सुदामा की हत्या की जानकारी लोगों को हुई जब वे वापसी के लिए सुदामा को जगाने के लिए पहुंचे. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है.
सुदामा की गतिविधियों पर हत्यारों की थी नजर : हत्यारों ने जिस तरह की इस हत्याकांड को अंजाम दिया है, उसे देखकर पुलिस को संदेह है कि कई दिनों से हत्यारे सुदामा की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. कारण कि सुदामा की हत्या को उसके घर से करीब 16 किमी दूर अंजाम दिया गया है. ऐसे में इस हत्याकांड में लाइनर की भूमिका की भी पुलिस को शक है. फिलहाल पुलिस फिदा मियां की गिरफ्तारी में जुटी है. इसके बाद ही पुलिस इस मामले की तक तक जा सकेगी.
पत्नी रीता के सहारा थे सुदामा, इकलौती बेटी की हो चुकी है शादी : बोलेरो मालिक सुदामा साह की हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी रीता तो बार-बार बेहोश हो जा रही हैं. सुदामा अपने छह भाईयों में मझले थे. जबकि सुदामा की एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है. इनके परिवार में महज पति-पत्नी थे. लेकिन अब सुदामा की मौत के बाद पत्नी रीता का इकलौता सहारा भी छूट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें