बेतिया : सरेह में शौच करने गयी गर्भवती अमृता देवी का अपहरण कर लिया गया है. घटना योगापट्टी थाना के बरवासानी गांव की बतायी गयी है. इस बारे में विवाहिता की मां ने योगापट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में बरवासानी के शिवम यादव, योद्धा यादव, सुरेश यादव, उदयभान यादव, प्रमोद यादव व गया यादव को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में गर्भवती महिला अमृता की मां ने बताया है कि उनकी पुत्री सरेह में शौच करने गयी थी. जब वह घर वापस नहीं आयी, तो उसका काफी खोजबीन किया गया. लेकिन उसका कही पता नहीं चला.
बाद में पता चला कि आरोपितोंने गर्भवती महिला का अपहरण कर लिया है. योगापट्टी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि महिला के मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गर्भवती महिला की बरामदगी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जल्द ही अपहृता को बरामद कर लिया जायेगा. जबकि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
