बेतिया : सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद बेतिया में हिरासत में लिये गये आठ परीक्षार्थियों को मशरख पुलिस अपने साथ ले गयी. इन परीक्षार्थियों को शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से पकड़ा गया था. सोनपुर सर्किट हाउस के समीप नौकरी दिलाने वाले गिरोह के पांच सरगनाओं को पकड़े जाने के बाद सोनपुर पुलिस की सूचना पर बेतिया पुलिस की ओर से परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया गया था.
Advertisement
आठ परीक्षार्थियों को ले गयी मशरख की पुलिस
बेतिया : सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद बेतिया में हिरासत में लिये गये आठ परीक्षार्थियों को मशरख पुलिस अपने साथ ले गयी. इन परीक्षार्थियों को शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से पकड़ा गया था. सोनपुर सर्किट हाउस के समीप नौकरी दिलाने वाले गिरोह के पांच सरगनाओं को पकड़े जाने के बाद सोनपुर पुलिस की सूचना […]
मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि अभ्यर्थियों को रविवार की देर शाम बेतिया पहुंची मशरख पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार छात्रों में छपरा जिला के गडखा थाना के बसंत गांव के रवि शेखर ,छपरा जिला के डेरनी थाना के सुतिहार नवादा धर्मेन्द्र कुमार यादव , छपरा जिला बरियापुर थाना के रामुर जैती के मणिन्द्र कुमार, छपरा जिला के अवतार नगर थाना के फतेहपुर के विजय कुमार, छपरा जिला के सोनपुर थाना के बैजनपुर केव के शैलेन्द्र कुमार,
सोनपुर थाना के बरवत्ता के रितेश कुमार, छपरा जिला के अवतार नगर थाना के फतेहपुर चैन के कुंदन कुमार तथा छपरा जिला के मांझी थाना के मांझी दक्षिण के रंजीत प्रसाद शामिल है. रविवार को एसपी विनय कुमार के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी की अगुवाई में मुफस्सिल इंस्पेक्टर अमानुल्लाह खां , मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय, सिकटा थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार , बानुछापर ओपी प्रभारी याकुब अली अंसारी, मनुआपुल थाना प्रभारी राजीव कुमार रजक ने अलग- अलग सेंटरों पर छापेमारी कर इनको गिरफ्तार किया था.
जिन सेंटरों से इन अभ्यर्थियों को पकड़ा गया. उनमें सरस्वती विद्या मंदिर, संत माकेल्स स्कूल मेंहदियाबारी, सेक्रेट हार्ट बानुछापर ,राजकीय केपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय न्यू कॉलोनी तथा राज संपोषित कन्या उच्च विद्यालय का केन्द्र शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement