21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट रूम में महिला एपीपी व अधिवक्ता में हाथापाई व मारपीट मामले में केस दर्ज

अधिवक्ता पर महिला एपीपी को थप्पड़ जड़ने का आरोप, शिकायत पर कोर्ट पहुंची नगर थाना की पुलिस कोर्ट रूम में बेंच पर बैठने को लेकर दोनों में हुई थी बहस बेतिया : स्थानीय सिविल न्यायालय में महिला एपीपी वंदना अग्रवाल व अधिवक्ता शमीम अफरोज के बीच हाथापाई व मारपीट का मामले में नगर थाने में […]

अधिवक्ता पर महिला एपीपी को थप्पड़ जड़ने का आरोप, शिकायत पर कोर्ट पहुंची नगर थाना की पुलिस
कोर्ट रूम में बेंच पर बैठने को लेकर दोनों में हुई थी बहस
बेतिया : स्थानीय सिविल न्यायालय में महिला एपीपी वंदना अग्रवाल व अधिवक्ता शमीम अफरोज के बीच हाथापाई व मारपीट का मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी एपीपी वंदना अग्रवाल के आवेदन पर दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में अधिवक्ता शमीम अफरोज को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में एपीपी वंदन अग्रवाल ने बताया कि फास्ट ट्रैक द्वितीय के जज ओमप्रकाश के कोर्ट रूम गयी थी.
इसी बीच अधिवक्ता शमीम अफरोज में महिला एपीपी को थप्पड़ जड़ दिया है. वहीं एपीपी पर भी अधिवक्ता के साथ दुर्व्यहार करने की बात कही जा रही है.
सोमवार की करीब दो बजे फास्ट ट्रैक कोर्ट में किसी मामले की सुनवाई चल रही थी. महिला एपीपी वंदना अग्रवाल कोर्ट रूम में बेंच पर अन्य अधिवक्ताओं के साथ बैठी थी. इसी दौरान अधिवक्ता शमीम अफरोज भी कोर्ट रूम में पहुंचे. जहां बैठने को लेकर एपीपी वंदना अग्रवाल व अधिवक्ता शमीम अफरोज से बहस हो गई. थोड़ी ही देर में यह बहस हाथापाई में तब्दील हो गई.
इसी अधिवक्ता शमीम अफरोज ने महिला एपीपी को थप्पड़ मार दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संजय झा, नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे. नगरा थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि एपीपी वंदन अग्रवाल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें