10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज-बलथर मुख्य मार्ग के सियरही गांव के समीप ट्रैक्टर को साइड देने के दौरान हुआ हादसा

सिकटा से सवारियों को लेकर नरकटियागंज आ रही थी बस, चालक व कंडक्टर फरार ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित नरकटियागंज : नरकटियागंज-बलथर मुख्य मार्ग के सियरही गांव के समीप शनिवार की सुबह यात्रियों से भरी बस पलट गयी. बस पलटने से बस में सवार दर्जन भर यात्री घायल हुए है़ं […]

सिकटा से सवारियों को लेकर नरकटियागंज आ रही थी बस, चालक व कंडक्टर फरार

ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
नरकटियागंज : नरकटियागंज-बलथर मुख्य मार्ग के सियरही गांव के समीप शनिवार की सुबह यात्रियों से भरी बस पलट गयी. बस पलटने से बस में सवार दर्जन भर यात्री घायल हुए है़ं ग्रामीणों की मदद से घायल सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.
शिकारपुर पुलिस द्वारा आधा दर्जन यात्रियों को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ अधिकतर यात्रियों का इलाज निजी क्लिनिकों में हुआ. सिकटा से जय मां काली नाम की बस यात्रियों को लेकर सुबह सात बजकर 45 मिनट पर चली थी. शिकारपुर थाना क्षेत्र के सियरही गांव के पास करीब साढ़े आठ बजे वह पलट गयी.
घायल यात्री कृष्णा कुमार गुप्ता, मेराज आलम, डॉ़ सुरेश प्रसाद आदि ने बताया कि सिहयरही गांव के समीप सामने से आ रही एक ट्रैक्टर को साइड देने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया़ चालक की लापरवाही के कारण बस तीन टप्पा खाकर पलट गयी. मुख्य मार्ग से करीब आठ से दस फीट नीचे गड्ढे में गिर गया़ यह पानी से भरा था़ आसपास के गांव के सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर बस का शीशा तोड़ा और लगभग तीन दर्जन यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया़
उन्होंने बताया कि बस गड्ढे में गिरने के बाद पलटी हुई थी. ग्रामीणों ने बस को सीधा किया और पानी में भी तलाशी की. संयोग है कि इतनी बड़ी घटना में किसी यात्री की मौत नही हुई है़ यात्रियों ने बताया कि बस जब पलटने को थी तभी चालक व कंडक्टर बस से कूदकर फरार हो गये़ घटना की सुचना पर शिकारपुर थाना के एसआइ प्रभात समीर, अनील राम, नवीन कुमार समेत पुलिस के जवान पहुचें हुये थे़
ये यात्री हुए हैं घायल : मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के हदीश मिया, नेपाल के लगंड़ी गांव निवासी गया महतो की पत्नी लालमुनी देवी, खुमिया विसनपुरवा के ईश्वर महतो, लंगड़ी के हरीनारायण एंव इनकी पत्नी चंपा देवी, वेलबनिया गांव निवासी कृष्णा कुमार गुप्ता, चौतरवा थाना क्षेत्र के झरमुही गांव निवासी मेराज आलम, साठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सुरेश प्रसाद आदि घायल हुये हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें