सख्ती. मझौलिया से एक को िकया गिरफ्तार
Advertisement
1187 बोतल विदेशी शराब की गयी जब्त
सख्ती. मझौलिया से एक को िकया गिरफ्तार छापेमारी दल को चकमा देकर बाइक छोड़ भागे तीन धंधेबाज, पुलिस की छापेमारी जारी स्कार्पियों में लोड कर नौतन दियारा के रास्ते से उतरप्रदेश से लायी जा रही थी शराब की खेर बेतिया मोतिहारी एनएच-28बी मुख्य पथ पर जौकटिया के समीप पुलिस ने की कार्रवाई मझौलिया/सरिसवा : बेतिया-मोतिहारी […]
छापेमारी दल को चकमा देकर बाइक छोड़ भागे तीन धंधेबाज, पुलिस की छापेमारी जारी
स्कार्पियों में लोड कर नौतन दियारा के रास्ते से उतरप्रदेश से लायी
जा रही थी शराब की खेर
बेतिया मोतिहारी एनएच-28बी मुख्य पथ पर जौकटिया के समीप पुलिस ने की कार्रवाई
मझौलिया/सरिसवा : बेतिया-मोतिहारी मुख्य पथ एन एच 28 बी पर मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया के समीप पुलिस ने स्कार्पियो में लदे 1187 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर ली. इस दौरान एक धंधेबाज राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया. जबकि शराब लदे गाड़ी का बाइक से र्स्काट कर रहे तीन धंधेबाज पुलिस दल से घिरता हुआ देख बाइक छोड़ फरार हो गये. फरार धंधेबाजो का पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है.
मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि फरार तीनों धंधेबाजो की पहचान सुजीत सिंह , वीरेंद्र यादव, रिशु सिंह के रुप में की गयी है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नौतन दियारा के रास्ते स्कार्पियो गाड़ी में लोड कर भारी मात्रा में यूपी से शराब की खेप लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर नानोसती के समीप जाल बिछाया गया. लेकिन धंधेबाजों को इसकी भनक लग गयी. पुलिस दल को चकमा देकर धंधेबाज मोतिहारी रोड शराब लदी गाड़ी को लेकर भागने लगे. पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर जौकटिया के समीप गाड़ी और उसमें लदे विदेशी शराब को जब्त कर ली. इस दौरान धंधेबाज राजू यादव भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गाड़ी में आरएस का नीप 8 कार्टून, डाल्फीन का नीप 6 कार्टून किंग बोल्ड का निप 4 कार्टून आरएस का हाफ 10 कार्टून, आरएस फुल का 4कार्टून जब्तकियागयाहै. छापामारी दल में दारोगा सुधीर कुमार और पुलिस बल के जवान शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement