38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी के गंडक नदी में पलटी नाव, एक महिला की डूबने से मौत, ग्रामीणों ने नौ लोगों की बचायी जान

Boat Accident in Motihari: मोतिहारी स्थित गंडक नदी में एक नाव डूबने की खबर आ रही है. इस नाव पर करीब 10 लोग सवार थे. नाव पर सवार एक महिला की डूबने से मौत हो गयी है. वहीं, ग्रामीणों ने नौ लोगों की जान बचाने में सफल रहे.

मोतिहारी के गोविंदगंज स्थित गंडक नदी के मलाही चटिया दियर घाट के पास शनिवार को असंतुलित होकर एक नाव पलट गयी. नाव पर महिला व पुरुष सहित दस लोग सवार थे. जिसमें नाव पर सवार एक महिला की मौत डूबने से हो गयी. शेष नौ लोगों को ग्रामीण गोताखोरों के सहयोग से नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. नाव पर सवार सभी लोग मलाही बाबू टोला के थे. मृतक महिला की पहचान सुखदेव पासवान की पत्नी सुदामा कुंवर (70 वर्ष ) के रूप है. वही घायलों में जसिया कुंवर, गुड्डी देवी, शकुंतला देवी, राजकुमार, आलोक कुमार, तारा देवी, सनकेसी देवी, सनमति देवी व मालती देवी है. घटना की सूचना मिलते ही मलाही बाजार व गांव में अफरा-तफरी मच गयी.

ग्रामीणों ने नौ लोगों की बचायी जान

घटनास्थल पर पंहुचे ग्रामीणों व परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए मलाही अस्पताल ले गये. जहां प्रभारी डॉ किशोरी पासवान ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए अरेराज रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि उक्त टोला के सभी लोग चटिया दियर में मवेशियों के लिए चारा काटने गये थे. चारा लेकर सभी महिलाएं व अन्य लोग छोटी नाव पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान चटिया दियर घाट के पास नाव पलट गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया. घटना को लेकर पुलिस यूडी केस दर्ज कर कारवाई में जुटी गयी है.

दूसरी घटना: बगहा के कैलाशनगर के समीप गंडक नदी में डूबी नाव

बगहा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बगहा नगर के कैलाश नगर के समीप रेलवे के पुराने पाया से टकराकर एक नाव गंडक नदी में डूब गई. इस घटना में नाव में सवार करीब 8 लोग नदी में डूब गये. हालांकि स्थानीय गोताखोरों एवं नाविकों के सहायता से नदी में डूबे सभी 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन नाव नदी की तेज धारा में बह गई. घटना शनिवार की है. मिली जानकारी के अनुसार नगर के कैलाश नगर वार्ड नंबर 4 से एक नाव पर सवार 8 लोग खेती बारी के लिए गंडक पार दियारा को जा रहे थे. इसी दौरान गंडक नदी की तेज धारा के कारण नाव नदी में स्थित रेलवे के पुराने पाया से जा टकराई. इस घटना में नाव पर सवार करीब 8 लोग नदी में डूब गये.

नदी के बीच तेज धारा में बह गयी नाव

नदी में लोगों को डूबते देख स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीण डूब रहे लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद गए. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों एवं अन्य नाविकों द्वारा डूब रहे लोगों को गंडक नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया. इधर, इस घटना की सूचना पर बगहा दो राजस्व पदाधिकारी दीपक कुमार एवं पटखौली ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव भी घटनास्थल पर पहुंच गये. ओपी प्रभारी ने बताया कि नाव पर कुल 8 लोग सवार थे. जिन्हें स्थानीय गोताखोरों द्वारा सुरक्षित नदी से निकाल लिया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि नाव नगर के वार्ड नंबर 4 निवासी ललन यादव का था, जो 8 लोगों को नाव पर सवार करा कर गंडक पार दियारा खेती बारी के लिए ले जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें