मोतिहारी : पटना से मोतिहारी आ रही ओम सांईं ट्रेवल्स एनएच 28 के घोटा बरियारपुर के समीप पलट गयी. बस झोपड़ी के बने घर पर पलटी, जिसमें तीन घर क्षतिग्रस्त हो गये. महज संयोग था कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पटना से मोतिहारी आ रही ओम साई ट्रेवल्स बीआर06पी/4042 शनिवार की देर रात करीब एक बजे पलट गयी. क्षतिग्रस्त मकान मालकिन राधिका देवी ने बताया कि करीब एक बजे रात्रि को अपने पतोहू सबिता देवी,
पोता रोहित कुमार तथा पोती आरती कुमारी के साथ सोयी थी कि उक्त बस मेरे घर पर पलट गयी. संयोग अच्छा था कि कोई घटना नहीं हुई. बताया कि बस में सवार लोगों को हल्की चोटे आयी है. सभी पैसेंजर इलाज करा अपने घर चले गये. घटना के बाद चालक व उपचालक भागने में सफल रहे. छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. गाड़ी ऑनर को बुलाया जा रहा है. फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी.