मोतिहारी/पकड़ीदयाल : भीड़-भाड़वाले पकड़ीदयाल बाजार क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध एके 47 से फायरिंग कर दो की हत्या कर दी. दो अन्य गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज स्थानीय रहमानिया नर्सिंग होम चल रहा है. घटना बुधवार की देर शाम पकड़ीदयाल सेखपुरवा पथ स्थित जायसवाल ट्रेडिंग गला दुकान पर घटी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दो अपराधी सेकपुरवा बाजार की ओर भागे.
Advertisement
पकड़ीदयाल में एके 47 से गोली मार दो की हत्या, दो घायल
मोतिहारी/पकड़ीदयाल : भीड़-भाड़वाले पकड़ीदयाल बाजार क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध एके 47 से फायरिंग कर दो की हत्या कर दी. दो अन्य गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज स्थानीय रहमानिया नर्सिंग होम चल रहा है. घटना बुधवार की देर शाम पकड़ीदयाल सेखपुरवा पथ स्थित जायसवाल ट्रेडिंग गला दुकान पर […]
जानकारी के अनुसार पकड़ीदयाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद, व्यवसायी चुमन प्रसाद स्वर्णकार सहित दो पलदार राधेश्याम प्रसाद व सुबोध पासवान दुकान पर बैठक पर आपस में बात कर रहे थे. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इनमें जायसवाल ट्रेडिंग के चुमन प्रसाद की मौत अस्पताल आने के क्रम में हो गयी. वहां व पलदार सुबोध पासवान ने इलाज के क्रम में दम तोड़ लिया. मृत पलदार पकड़ीदयाल का था. जो रोज की तरह चुमन प्रसाद की दुकान पर काम करने गया था.
नप उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद का खैनी का थोक व्यवसाय है जो अपनी दुकान से आकर चुमन प्रसाद की दुकान पर बैठे थे. इस बीच अपराधी बाइक से आ धमके. फायरिंग करने लगे. स्थानीय लोगों की मानें, तो अपराधी एके 47 चला रहे थे. गोली से दीवारों पर कई छिद्र बन गये हैं. कुछ कुर्सियां भी टूटी हैं. घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से मोतिहारी रहमानिया नर्सिंग होम लाया गया जहां जायसवाल ट्रेडिंग के मालिक चुमन प्रसाद स्वर्णकार व सुबोध की मौत हो गयी. दो घायलों की चिकित्सा की जा रही है.
रहमानिया नर्सिंग होम में एसपी जितेंद्र राणा, सदर डीएसपी पंकज रावत, नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार कैंप कर रहे है.
बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मृतकों में चुमन जायसवाल ट्रेडिंग कंपनी का संचालक
घायलों में मनोज नगर पंचायत के हैं उपाध्यक्ष
शाम में एक साथ बैठ कर सभी कर रहे थे बात
घायलों को बेहत्तर चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए चिकित्सकों से बात की गयी है. घटना को ले घायलों के साथ आये परिजनों व अन्य लोगों से जानकारी ली गयी है. अपराधियों की खोज में छापेमारी शुरू कर दी गयी है, कही भी छुपेंगे बख्शे नही जायेंगे.
जीतेंद्र राणा, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement