29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 बोरा पटाखा जब्त कीमत पांच लाख

छापेमारी . मौके से धंधेबाज फरार ढाका जवाहर गली में बिक रहे थे पटाखे सीओ को एसडीओ ने दिया प्राथमिकी का आदेश मोतिहारी/सिकरहना : अवैध ढ़ंग से ढाका शहर के रिहायशी हलाके में पटाखा बेंच रहे धंधेबाज हजारी प्रसाद के जेनरल स्टोर्स पर छापेमारी कर 20 बोरे पटाखा जब्त किया गया है. छापेमारी एसडीओ मनोज […]

छापेमारी . मौके से धंधेबाज फरार

ढाका जवाहर गली में बिक रहे थे पटाखे
सीओ को एसडीओ ने दिया प्राथमिकी का आदेश
मोतिहारी/सिकरहना : अवैध ढ़ंग से ढाका शहर के रिहायशी हलाके में पटाखा बेंच रहे धंधेबाज हजारी प्रसाद के जेनरल स्टोर्स पर छापेमारी कर 20 बोरे पटाखा जब्त किया गया है. छापेमारी एसडीओ मनोज कुमार रजक और डीएसपी बमबम चौधरी के नेतृत्व में बुधवार की शाम की गयी. जब्त पटाखा का मूल्य करीब पांच लाख रुपया बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार ढाका गुदरी बाजार स्थित जवाहर गली में हजारी प्रसाद जेनरल स्टोर से छापेमारी कर पटाखा जब्त की गयी.
मौके से धंधेबाज भाग निकला. छापेमारी में एसडीओ, डीएसपी के अलावे नपं कार्यपालक मनोज कुमार, सीओ पंकज कुमार झा आदि थे. एसडीओ श्री रजक ने बताया कि उक्त दुकानदार के पास कोई लाइसेंस नहीं है. लाइसेंस के बाद भी आवासीय इलाके में पटाखा बेंचने पर रोक है. अगर लाईसेंसी व्यक्ति पटाखा कहीं भी बेंचते है तो वहां आग बुझाने वाला यंत्र आवश्यक है.
एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में बगैर लाईसेंस पटाखा बेंचनेवालों के खिलाफ कारवाई की जायेगी. इधर ढाका में पटाखा जब्ती की कारवाई से अवैध ढंग से पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप है.
तुरकौलिया से बाइक चोरी
तुरकौलिया. थाना क्षेत्र के माधोपुर मधुमालत गांव से मंगलवार की देर
रात पैक्स के सचिव अनिल कुमार
गुप्ता के दरवाजे पर खड़े पल्सर
बाइक नंबर बी आर 05 एस 0501 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. जिसकों लेकर श्री गुप्ता ने थाना को आवेदन दिया है. पुष्टि थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने की.
एसडीओ, डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें