इओ के निरीक्षण में जमादार ने की शिकायत, जमादार को हाजरी बनाने का आदेश, पार्षद के इशारे पर कर्मी करते सफाई
Advertisement
कूड़ेदान का प्रतिवेदन नहीं देनेवाले का कटेगा वेतन
इओ के निरीक्षण में जमादार ने की शिकायत, जमादार को हाजरी बनाने का आदेश, पार्षद के इशारे पर कर्मी करते सफाई मोतिहारी : शहर के वार्ड में रखे गये कूड़ादान से संबंधित रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराना वार्ड जमादार को महंगा पड़ सकता है. कार्यालय को प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने पर एक सप्ताह एवं […]
मोतिहारी : शहर के वार्ड में रखे गये कूड़ादान से संबंधित रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराना वार्ड जमादार को महंगा पड़ सकता है. कार्यालय को प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने पर एक सप्ताह एवं प्रतिवेदन में अधूरी जानकारी देने वाले जमादार का तीन दिन का वेतन काटा जायेगा. मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी महेश्वर प्रसाद सिंह ने जमादार को 48 घंटे के भीतर कूड़ादान से संबंधित रिर्पोट कार्यालय को उपलब्ध कराने का अल्टीमेटम दिया है. इस संबंध में पत्र निर्गत करते हुए सभी जमादारों को नोटिस किया गया है.
जिसमें कार्यालय आदेश की अवहेलना के आरोप में ईओ ने जमादार को निर्धारित समय के भीतर रिपोर्ट कार्य में हुयी विलंब के लिए स्पष्टीकरण सहित कार्यालय को देने का निर्देश दिया है. बताते चले कि वार्डवार कूड़ादान की संख्या, उसकी वास्तविक स्थिति एवं आकार से संबंधित रिपोर्ट जमादार से मांगी गयी थी. वार्ड जमादार रिर्पोट देने में रूची नही दिखा रहे थे. इनमें दस वार्ड से अबतक कार्यालय को रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ है. वही 15 वार्ड के जमादार द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट में कूड़ादान की वास्तविक स्थिति एवं आकार से संबंधित स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement