सिरहा कटास में पीड़ितों से मिले सांसद पप्पू यादव, बोले
Advertisement
अपराध के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर
सिरहा कटास में पीड़ितों से मिले सांसद पप्पू यादव, बोले अपराधी की कोई जाति नहीं होती पूर्वी चंपारण की राजनीति कैश, कास्ट, क्राइम के इर्द-गिर्द घूमती है अपराधियों के साथ शूट एंड साइट की नीति अपनायें पकड़ीदयाल : पूर्वी चंपारण का तानाबाना, कास्ट, कैश व क्राईम के ईर्द-गिर्द घुमता रहता है. अपराधियों की कोई जात […]
अपराधी की कोई जाति नहीं होती
पूर्वी चंपारण की राजनीति कैश, कास्ट, क्राइम के इर्द-गिर्द घूमती है
अपराधियों के साथ शूट एंड साइट की नीति अपनायें
पकड़ीदयाल : पूर्वी चंपारण का तानाबाना, कास्ट, कैश व क्राईम के ईर्द-गिर्द घुमता रहता है. अपराधियों की कोई जात नहीं होती. मौत को जात से नहीं जोडि़ये. अपराधी के जाति के सभी लोगों को निशाना मत बनाईयें. इससे अपराधी का मनोबल बढ़ेगा. उक्त बातें सांसद पप्पू यादव ने सिरहां कटांस तथा थरबिटिया में पीडि़तों से मिलने के बाद पत्रकारों से कहीं. सांसद व जनाधिकार पार्टी के नेता श्री यादव ने कहा कि अपराध के मामले में बिहार देश में दूसरा स्थान पर है. महागठबंधन के नेता व जनप्रतिनिधि अपराधियों को संरक्षण देते है उनसे लाभ लेते है. नीतीश जी अपराधियों से पहले अपने नेताओं को जेल भेजिय क्योंकि आपके नेता समाज की समरसता बिगाड़ रहे है.
अपराधियों ने बीच सड़क पर गोली मारी : सांसद श्री यादव ने कहा कि अपराधियों के साथ सूट एंड साईट की नीति अपनाये. जेल, बेल और तारिख से अपराध कम नहीं होगा. मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. थरबिटिया में अमिताभ सहनी मारे गये. माधव लाल सहनी लकवाग्रस्त हो गये. राजनेता राजनीति किये लेकिन परिणाम नहीं निकला. फिर भिखारी सहनी सहित चार मारे गये. यहां भी राजनीति हो रही है. अपराधियों को जात से जोड़ा जा रहा है. इससे अपराध बढ़ेगा.
भाइयों अपराधियों के झांसे में नहीं आओ: हमारे गरीब भाईयों अपराधी आपको गरीबी अगड़े-पिछड़े के नाम पर एमसीसी व आजाद हिंद फौज जैसे अपराधिक संगठनों से जोड़ना चाह रहे है. इनकी बातों में न पड़े. अपराधियों की कोई जात नहीं होती. ये अपने फायदे के लिए जाति का इस्तेमाल करते है. एमसीसी, स्वतंत्रता सेनानी नहीं है. मुकेश पाठक व संतोष झा जैसे अपराधी संगठन में शामिल होकर अपना फायदा कर रहे है.
अपराधियों की संपत्ति का अधिग्रहण करें सरकार: अपराधियों की संपति जब्त किया जाये. इनकी सांठ-गांठ बड़े नेताओं व पुलिस अधिकारी से है. इनका स्पीडी ट्रायल होना चाहिए. पूर्वी चंपारण के नेताओं के मोबाईल का बीते तीन माह के बातचीत की जांच हो तो चौकानेवाले नतीजे सामने आयेंगे और पूर्वी चंपारण में अपराध में कमी आयेगी. सांसद ने कहा कि संतोष झा व मुकेश पाठक की संपति जब्त क्यों नहीं हुई. महागठबंधन की सरकार इन्हें संरक्षण दे रही है.
कौन-कौन थे साथ में: सिरहां कटांस व थरबिटिया में सांसद पप्पू यादव के साथ मोख्तार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद त्यागी, मोहमद अताउर रहमान, श्री भगवान साह, रवि यादव, पवन यादव, राजेश सिंह, ओमप्रकाश यादव, सीताराम साह, संजय यादव, बब्लू यादव, अंकुश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
पकड़ीदयाल के सिरहा में मृतक के परिजनों से मिलते सांसद पप्पू यादव ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement