मोतिहारी : ईसाई समाज की ओर से रविवार को संत फ्रांसिस असीसी कैथलिक चर्च में ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया़ चर्च में मिस्सा पूजा हुआ़ मिस्सा पूजा के बाद 12 बजे दिन में ईसाई समाज द्वारा चर्च से जुलूस निकाला गया़ जुलूस के सबसे पहले हाथी, बच्चे जो फ ूल छिट रहे थे़
Advertisement
ख्रीस्त राजा के पर्व पर निकला जुलूस
मोतिहारी : ईसाई समाज की ओर से रविवार को संत फ्रांसिस असीसी कैथलिक चर्च में ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया़ चर्च में मिस्सा पूजा हुआ़ मिस्सा पूजा के बाद 12 बजे दिन में ईसाई समाज द्वारा चर्च से जुलूस निकाला गया़ जुलूस के सबसे पहले हाथी, बच्चे जो फ ूल छिट रहे […]
उसके बाद गीत गाने का समूह, उसके बाद लडकियां एवं महिलाएं, पवित्र साक्रामेंट के गाडी, अंत में पुरूष लोग थे़ जुलूस जो चर्च से निकलकर छोटा बरियारपुर कोल्ड स्टोरेज होते हुए संत मेरीस स्कूल गयी, जहां पर प्रार्थना सभा हुई़ इस अवसर पर फ ादर जेरम कापूचिन, पल्ली पुरोहित ने कहा कि आज हम जिनका पर्व मना रहे है वे प्रेम, शांति, एकता, न्याय, सेवा एवं सत्य के प्रतीक थे़ वे राजाओं के राजा है़
फ ादर हरमन ने कहा कि वे बुराईयों के खिलाफ लडते एवं प्रजा को उचित न्याय देते थे़ फ ादर नौर्वट ने कहा कि ईसा मसीह ने गरीबों की सेवा की़ फ ादर माईकेल एवं फ ादर विलियम ने कहा कि उनका जीवन सभी मानव जाति के लेागों के लिए था़ इस अवसर पर पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, मोतिहारी, रक्सौल, छपवा, सुगौली, चकिया, केसरिया, बेतिया, चुहडी एवं चनपटिया के सभी ईसाई समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे़ साथ में कनोशा, पवित्र हृदय, होली क्रांस, नोटेड्रम की धर्म बहने उपस्थित थी़ जोसेफ , बीनू, सुधीर, रोजलीन, डिसूजा, अनिल, रीता एवं अन्य लोग के साथ संत फ ्रांसिस एकेडमी के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement