Advertisement
तीन सीट पर आया ऐतिहासिक फैसला
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के तीन विधान सभा सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे राजनीतिक धुरंधरों को नये खिलाडियों ने बोल्ड कर दिया. हरसिद्धि, केसरिया व पीपरा विधान के जो नतीजे सामने आये हैं. उससे स्पष्ट होता है कि जनता ने जमीन से जुड़े नेताओं को तरजीह दिया है. राजनीतिक पीच पर धुरंधरों को पटखनी […]
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के तीन विधान सभा सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे राजनीतिक धुरंधरों को नये खिलाडियों ने बोल्ड कर दिया. हरसिद्धि, केसरिया व पीपरा विधान के जो नतीजे सामने आये हैं.
उससे स्पष्ट होता है कि जनता ने जमीन से जुड़े नेताओं को तरजीह दिया है. राजनीतिक पीच पर धुरंधरों को पटखनी देने वाले तीनों चेहरे ऐसे नेताओं की है, जो अपनी पार्टी के छोटे कार्यकर्ता है. ऐसे में उनकी जीत राजनीतिक धुरंधरों के लिए सबक है.
नतीजे पर नजर डाले तो हरसिद्धि विधान सभा से राजद के छोटे कार्यकर्ता राजेंद्र राम ने भाजपा से दो बार विधायक रह चुके कृष्णनंदन पासवान को भारी बहुमत से पराजित कर दिया. वहीं केसरिया सीट पर भाजपा के वरीय नेता सह जिला पार्षद के अध्यक्ष रह चुके राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को राजद के डा राजेश कुमार ने राजनीतिक पीच पर धुल चटा दिया. पीपरा सीट का नतीजा भी ऐतिहासिक माना जा रहा है.
यहां से भाजपा के श्यामबाबू प्रसाद यादव ने ओपनिंग बैटिंग करते हुए जदयू प्रत्याशी कृष्णचंद्र प्रसाद क्लिन बोल्ड कर दिया.
जीता का ताज पहनने वाले तीनों प्रत्याशी में डा राजेश केसरिया से 2010 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे, लेकिन पीपरा के श्यामबाबू प्रसाद यादव व हरसिद्धि के राजेंद्र राम पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे. दोनों ने ओपनिंग बैटिंग करते हुए राजनीतिक कला में माहिर नेताओं को क्लिन बोल्ड कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement