मोतिहारी : चुनाव बितने के साथ लोग अब त्योहारों की तैयारी में जुट गये है. खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ बढने लगी है. धनतेरस को लेकर सर्राफा व वाहनों का बाजार गरम है.
Advertisement
चुनाव के बाद त्योहार का उत्साह, तैयारी शुरू
मोतिहारी : चुनाव बितने के साथ लोग अब त्योहारों की तैयारी में जुट गये है. खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ बढने लगी है. धनतेरस को लेकर सर्राफा व वाहनों का बाजार गरम है. सर्राफा बाजार में आभूषणों व वाहनों की बुकिंग के लिए लोग शोरूम में पहुंचने लगे है.कल तक आम से खास लोग […]
सर्राफा बाजार में आभूषणों व वाहनों की बुकिंग के लिए लोग शोरूम में पहुंचने लगे है.कल तक आम से खास लोग चुनाव सर में सराबोर थे,लेकिन चुनाव बितने के बाद अब त्योहार का उमंग व उत्साह सर चढ कर बोलने लगा है. त्योहार को लेकर बाजार भी सजधज कर तैयार है. सर्राफा बाजार, वाहनों के शोरूम, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कपड़ों के बाजार की रौनक बढ गयी है. बाजार भी ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए तैयार है.
धनतेरस को लेकर लेटेस्ट डिजाइनों के आभूषण, दीपावली को लेकर घरों के साजोबाज के लिए इलेक्ट्रिक दुकानों पर एक से बढकर एक आइटम पहुंच चुका है. इसके साथ-साथ महिलाएं छठ पर्व की खरीदारी भी शुरू कर दी है. छठ को लेकर कपड़ों के बाजार से लेकर दउरा व किराना दुकान पर भीड़ बढने लगी है. बाजार में भीड़ बढने के कारण जाम की स्थिति से लोग परेशान है. सर्राफा बाजार के रामभवन राम कृष्णा प्रसाद के अमित कुमार कहते है कि तीन दिनों से बाजार में काफी रौनक बढ गयी है. चुनाव को लेकर बाजार नरम था, लेकिन चुनाव खत्म होते ही धरतेरस की खरीदारी को लेकर ग्राहक आभूषणों की बुकिंग के लिए पहुंचने लगे.
मंगल मोर्ट्स के अशोक उर्फ मुन्ना ने बताया कि धनतेरस को लेकर तीन दिनों में 20 बाइक की बुकिंग हुई है. रेमण्ड शोरूम के विकास कुमार, आलोक ड्रेसेज के आलोक कुमार, गरीमा कलेक्शन के गौरीशंकर, बाड़ा बाजार के अभिषेक कुमार व शॉपिंग सीटी के विकास कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर कपड़ा बाजारों में मंंदी छायी थी, लेकिन चुनाव बितने के साथ छठ पर्व को लेकर अचानक बाजार में रौनक बढ गयी है.
पीपराकोठी . धार्मिक पर्व त्योहारों के समय के बीच आया लोक तंत्र का महापर्व का समापन होने के बाद शहर ग्रामीण क्षेत्र के लोग दिवाली छठ की तैयारियों में जुट गये है. लोग अपने घर के आस-पास लगे गंदगियों की सफाई तथा घर मकानों की साफ-सफाई व रंगाई में लग गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement