मोतिहारी : हरसिद्घि थाना क्षेत्र के ओलहा गांव में शीशम का पेड़ काटने से मना करने पर सगे भाइयों ने टांगी से वार कर राजकुमार दूबे का सिर फाड़ दिया़ घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़.
राजकुमार ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर अपने भाई मृत्युंजय कुमार, कामेश्वर कुमार व उसकी पत्नी पूनम देवी को आरोपित किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि बाइक से ओलहा चौक जा रहा था़
