13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक के बाद सीधे होगा नामांकन

मधुबन : मैट्रिक पास गरीब छात्रों का सीधा नामांकन आइटीआइ में होगा. अब अलग से परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी. यह बात श्रम संसाधन मंत्री दुलारचंद्र गोस्वामी ने सोमवार को शिवशरण साह डिग्री कॉलेज परिसर में आइटीआइ के लिए स्थल भ्रमण के दौरान कही. मंत्री ने कहा कि गरीब बच्चे इंजीनियरिंग व मेडिकल में […]

मधुबन : मैट्रिक पास गरीब छात्रों का सीधा नामांकन आइटीआइ में होगा. अब अलग से परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी. यह बात श्रम संसाधन मंत्री दुलारचंद्र गोस्वामी ने सोमवार को शिवशरण साह डिग्री कॉलेज परिसर में आइटीआइ के लिए स्थल भ्रमण के दौरान कही. मंत्री ने कहा कि गरीब बच्चे इंजीनियरिंग व मेडिकल में दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं. वैसे लोगों के लिए सीधा नामांकन काफी मददगार होगा, जो बिना प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हुए ही विभिन्न ट्रेडों में डिप्लोमा हासिल कर सकेंगे.
मंत्री ने विधायक शिवजी राय द्वारा मधुबन में आइटीआई देने की मांग पर कहा कि आनेवाले समय में पूर्वी चंपारण को दो आइटीआइ का तोहफा जरूर मिलेगा. समय आने पर मधुबनवासियों को इसकी भी खुशखबरी मिल जायेगी. अभी इसकी घोषणा नहीं करेंगे. मंत्री ने डिग्री कॉलेज परिसर में क्रिकेट खेल रहे बच्चों से देश-दुनिया, खेल, पढ़ाई व कई तरह की बातें कर उत्साहवर्धन किया.
उधर, श्रम संसाधन मंत्री दुलारचंद्र गोस्वामी ने सोमवार को मधुबन स्थित अजय केडिया के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रथम चरण में पूर्वी चंपारण समेत 29 जिले लाभान्वित होंग़े योजना का शुभारंभ पांच जनवरी को होगा़ इस योजना में बीपीएल परिवार सहित बीड़ी मजदूरों का सव्रे पूरा हो चुका है, जिनकी कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख 78 हजार 487 है़
कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभान्वित व्यक्ति के परिवार के पांच सदस्यों के इलाज पर सरकार तीस हजार खर्च करेगी़ इस बार लाभुकों के लिए बीमा राशि में एक हजार रुपया यात्रा भत्ता शामिल होगा, जिसके लिए चार बीमा कंपनी यूनाइटेड इंडिया, बी न्यू नेशनल इंश्योरेंस व रिलायंस जीआइसी के साथ समझौता किया गया है़ मंत्री ने कहा कि बीमा कंपनियां टीपीएइ एग्रीमेंट का चयन कर अस्पतालों का चयन कर चुकी है़ं योजना को पूर्णत: पारदर्शी व प्रभावी बनाने के लिए सरकार सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों की मदद भी लेगी, जो योजना की गड़बड़ी को उजागर करने में सरकार की मदद करेंग़े उन्होंने कहा कि आइपी या कार्डधारी इमरजेंसी हालत में अस्पताल पहुंच कर सीधे इलाज कराएं़ अस्पताल प्रबंधन डिस्चार्ज के वक्त पांच दिन की दवा व सौ रुपये भाड़ा पीड़ित व्यक्ति को देंग़े कार्ड बनाने के लिए चिह्न्ति परिवारों को तीस रुपया अलग से देना होगा, जबकि अगले वर्ष स्वास्थ्य बीमा के दायरे में रिक्शा, ठेला, कार चालकों, निर्माण मजदूरों, मनरेगा मजदूर, कुली आदि को जोड़ा जायेगा़ पूर्वी चंपारण में दस हजार 661 बीड़ी मजदूर व सात लाख 58 हजार 758 बीपीएल परिवार लाभान्वित होंग़े मौके पर विधायक शिवजी राय, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, भारत भूषण प्रसाद, चंद्रिका राय, महेश पासवान, विजय कुमार, गजेंद्र राय आदि उपस्थित थ़े
पकड़ीदयाल. पांच जनवरी से अनुमंडल मुख्यालय में बीपीएल धारकों का हेल्थ कार्ड बनेगा़ हर हाल में सभी मजदूरों का निबंधन किया जायेगा़ ये बातें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री दुलारचंद्र गोस्वामी ने बतायी़ मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि मजदूरों को निबंधन के लिए नाममात्र का शुल्क लगेगा़ इस योजना के तहत असामयिक मौत पर उनके आश्रितों को एक मुश्त एक लाख रुपये मिलेंगे, वहीं स्वभाविक मौत पर भी तीस हजार रुपये दिये जायेग़े कार्य में अक्षम हो चुके मजदूरों को प्रतिमाह एक हजार से डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जायेगा़ कहा कि सभी ईंट-भट्ठा व उसमें काम कर रहे मजदूरों का निबंधन अनिवार्य है़
बाद में मंत्री विधायक शिवजी राय के साथ प्रखंड अध्यक्ष के आवास पर दर्जनों मजदूरों का निबंधन करा कर योजना की शुरुआत की़ मौके पर प्रभारी एसडीओ राहुल कुमार, डीएसपी विजय कुमार, आरडीओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा सहित श्रम मंत्रलय के अधिकारी उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel