13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी खेतों को मिलेगा पानी : कृषि मंत्री

मोतिहारी : भारत के 60 फीसदी किसानों के खेतो को पानी नहीं मिलता है, परंतु प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी मिलेगा़ 30 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस विषय पर बैठक होगी़ इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिला कृषि कमेटी का गठन किया जायेगा़. उक्त बातें […]

मोतिहारी : भारत के 60 फीसदी किसानों के खेतो को पानी नहीं मिलता है, परंतु प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी मिलेगा़ 30 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस विषय पर बैठक होगी़ इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिला कृषि कमेटी का गठन किया जायेगा़.
उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने गुरुवार को नगर भवन में आयोजित शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान क हीं़ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना की आरंभ की थी, उनका सपना ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को पक्की सड़कों से जोड़ना था़ अटल बिहारी वाजपेयी के इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच साल में सकार करेंग़े
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी पहली बार 13 दिन केक लिए, दूसरी बार 13 महीने के लिए व तीसरी बार पांच साल के प्रधानमंत्री बऩे अगर वाजपेयी प्रधानमंत्री नहीं होते तो आज प्रधानमंत्री सड़क योजना नहीं होती और योजना नहीं होती तो आज हम उद्घाटन नहीं करत़े सभा भवन में उपस्थित लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि आज दो महापुरुषों का जन्मदिन है़
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का शिक्षा के क्षेत्र में किया गया योगदान अविस्मरणीय है़ उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की नेतृत्व क्षमता के बारे में सबको पता है़ कहा कि देश कुशल नेतृत्व मिलता है तो विकास की गति तेज हो जाती है़ जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आज सुबह जब मैं सदर अस्पताल पहुंचा तो सभी व्यवस्था अच्छी थी़ 9.30 बजे सभी मरीजों को खाना दिया जा चुका था़ केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्होंने अस्पताल कर्मियों के साथ बैठकर बातें की़
केंद्रीय मंत्री ने लोगों को उत्साहित करते हुए कहा कि आज हम सबको व्यवहार व भावनाओं में परिवर्त्तन लाने की आवश्यकता है़ पदाधिकारियों और आम जनता को सरकारी काम को अपना काम समझने की जरूरत है़ इस दौरान उन्होंने 321 करोड़ 90 लाख 74 हजार पांच सौ छह रुपये की लागत से बनी 164 पथों का उद्घाटन व 74 करोड़ 43 लाख 47 हजार 71 रुपये से बननेवाली 56 पथों का शिलान्यास किया़ देश की प्रकृति बदली है़ अब हमे अपनी प्रवृति बदलने की आवश्यकता है़ ऐसा नहीं हो कि पंचायत के 25 किसानों के लिए धान का बीज आये, उसमें 10 नेता बीज प्राप्त कर चिउरा कुटवा ल़े देश के विकास व हित के लिए हम सबकों अपनी प्रवृति बदलनी होगी, ताकि हम भी विकास की एक कड़ी बन जाय़े
81 व्यक्तियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी : डीएम
अपने संबोधन में जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने केंद्रीय मंत्री को विश्वास दिलाया कि सरकार की सारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है़ सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए डीएम ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि विश्व को रास्ता दिखाने वाले दो महापुरुषों का आज जन्मदिवस है़ उन्होंने सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए उन्हें जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त होता है़ विधायकों से मार्गदर्शन व प्रेम मिलता है़
उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ, कृषि, आंगनबाड़ी व शिक्षा में सुधार की आवश्यकता है, जिसपर काम किया जा रहा है़ शिक्षा के संबंध में डीएम ने कहा कि अन्य जिलों में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जाते है पर यहां शिक्षक है फि र भी बच्चों की संख्या कम रहती है़ डीएम ने बताया कि सडक निर्माण में जो ठेकेदार मानक के अनुसार काम नहीं करेगा, उस पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जायेगी, सड़क को उखाड़ दिया जायेगा, जिसे ठेकेदार को पुन: अपने खर्च से मानक के अनुरूप काम कराना होगा़ मोतीझील के संबंध में डीएम ने बताया कि अतिक्रमण करनेवाले 81 व्यक्तियों को विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है़ एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel