मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में बाढ़ के कारण एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप है. पांच उपकेंद्र यथा पचरूखा, आदापुर, मधुबन, सुगौली, घोड़ासहन, रामगढ़वा में पानी घुस जाने के कारण संबंधित क्षेत्र के गांव में बिजली बाधित है.
Advertisement
500 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में बाढ़ के कारण एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप है. पांच उपकेंद्र यथा पचरूखा, आदापुर, मधुबन, सुगौली, घोड़ासहन, रामगढ़वा में पानी घुस जाने के कारण संबंधित क्षेत्र के गांव में बिजली बाधित है. विभाग के मुताबिक करीब 501 गांवों में खतरे की संभावना को देखते हुए आपूर्ति बाधित की गयी […]
विभाग के मुताबिक करीब 501 गांवों में खतरे की संभावना को देखते हुए आपूर्ति बाधित की गयी है. लोग मोमबत्ती व ढिबरी के सहारे रात काट रहे हैं. इन क्षेत्रों में केरोसीन तेल का भी आभाव है. क्योंकि टूटे सड़क व बाढ़ के कारण गांव में तेल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसके अलावा शहर वे देहात के जिन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी है वहां जंफर खोल कर संबंधित क्षेत्र में ही बिजली बाधित की गयी है. वही लखौरा फीडर बाधित है. इसके अलावा चांदमारी से जंफर खोलकर अकौना का बिजली बाधित किया गया है.
शहर के बाढ़ प्रभावित कोल्हुअरवा, हनुमानगढ़ी, नकछेद टोला, मठिया आदि क्षेत्रों में भी आपूर्ति बंद है. प्रभावी क्षेत्रों में करीब डेढ़ सौ बिजली के पोल गिर गये हैं, जिन्हें पानी हटने के बाद दुरुस्त किया जायेगा. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार मिश्र ने बताया कि पानी में करंट न आ जाये इसको लेकर प्रभावी क्षेत्रों में बिजली बाधित की गयी है. पानी हटने के साथ संबंधित क्षेत्र में पोल पर लगे तार व ट्रांसफॉर्मर जांच का आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
मोमबत्ती व ढिबरी के सहारे रात काट रहे बाढ़ पीड़ित
आदापुर, मधुबन, पचरूखा, सुगौली, घोड़ासहन, रामगढ़वा बिजली उपकेंद्र बंद
लखौरा, कोल्हुअरवा, हनुमानगढ़ी, बरियारपुर आदि क्षेत्र में खोला गया जंफर
हेलो.. कुछो नइखे सुनात
बाढ़ प्रभावित पूर्वी चंपारण के करीब 213 पंचायतों के 500 गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. अधिकांश कंपनियों के नेटवर्क बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में काम नहीं कर रहा है. इस कारण लोगों को कोई आकस्मिक सूचना में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पचपकड़ी, पताही, मधुबन, फेनहारा, भरौलिया, लखौरा, मोखलिसपुर, चैलाहा, बहुअरी आदि क्षेत्रों में काफी समस्या है. बताया जाता है कि टावर केंद्र में पानी घुसने के कारण टावर संचालन में कठिनाई हो रही है. जिस कारण समस्या उत्पन्न हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement