30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कैंसर मरीजों को बिहार में मिलेगी बड़ी सुविधा, गया, भागलपुर और मधेपुरा के सरकारी अस्पतालों में होगी ये व्यवस्था

बिहार के सभी जिला अस्पतालों में कैंसर की जांच शुरू हो गयी है. जिला अस्पतालों के अलावा कैंप लगा कर कैंसर जांच की जायेगी. गया, भागलपुर और मधेपुरा में कैंसर रोग के इलाज के लिए सेकाई की व्यवस्था की जायेगी. यह सुविधा पटना समेत छह जिलों मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नालंदा, सीवान और बेगूसराय में चलायी जा रही है.

बिहार के सभी जिला अस्पतालों में कैंसर की जांच शुरू हो गयी है. जिला अस्पतालों के अलावा गांवों में कैंप लगा कर कैंसर जांच की जायेगी. गया, भागलपुर और मधेपुरा में कैंसर रोग के इलाज के लिए सेकाई की व्यवस्था की जायेगी. फिलहाल यह सुविधा पटना समेत छह जिलों मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नालंदा, सीवान और बेगूसराय में चलायी जा रही है. इसे बढ़ा कर अब नौ जिलों में कर दिया जायेगा. कैंसर मरीजों की सेकाई के लिए रेडियोथेरेपी के सात में छह सेंटर पटना में ही है. सेकाई की व्यवस्था अब तीन और जिलों गया, भागलपुर और मधेपुरा में खोली जायेगी. विश्व कैंसर दिवस के मौके पर राजधानी में शनिवार को बिहार अंकोलॉजी समिट 2023 को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने यह घोषणा की. इस मौके पर राज्य के कैंसर रोग की रोकथाम को लेकर सभी जिलों में जांच अभियान चलाने की घोषणा की गयी. साथ ही तीन जिलों में कैंसर की सेकाई (रेडियोथिरेपी) सेवा और तीन जिलों में दर्दनिवारक (पैलिएटिव केयर) सेवा शुरू करने की घोषणा की गयी.

बिहार में हर साल 1.5 लाख नये कैंसर रोगी

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हर साल लगभग 1.5 लाख नये कैंसर रोगियों की पहचान की जाती है. उनमें से अधिसंख्य एडवांस स्टेज में होते हैं. कैंसर मरीजों की सेवा के लिए पैलिएटिव केयर(दर्द निवारण) पर ज्यादा काम करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि पहले राज्य के जिलों में कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान चलाया जाता था. इसे अबबिहार सरकार राज्य के सभी 38 जिलों में अभियान चलाने का संकल्पलिया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुफ्त दवाओं की सूची में 611 प्रकार की दवाएं देने का निर्णय लिया है, जिसमें कैंसर की दवा मॉर्फिन भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रतत्य अमृत ने कहा कि कैंसर के बेहतर इलाज के लिए टाटा मेमोरियल सेंटर को मुजफ्फरपुर के मेडिकल कॉलेज में 15 एकड़ दान दी गयी है.

पिछले वर 14 वर्ष जिलों में कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया

स्वास्थ्य विभाग, टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई और होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में ऊर्जा ऑडिटोरियम, पटना में दो दिवसीय बिहार कैंसर समिट की शुरुआत की गयी. होमी भाभा कैंसर अस्पताल के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष 14 जिलों में कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें