Viral Video: शादी का सीजन चल रहा है. शादी को यादगार बनाने के लिए लोग नया-नया तरीका अपनाते हैं. समय के साथ शादियों के ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. बहुत पहले दुल्हन पालकी में विदा होती थी, लेकिन समय के साथ बहुत कुछ बदल रहा है. अब दूल्हे राजा गाड़ियों की बजाय हेलीकॉप्टर से बरात लेकर जाने लगे हैं. ताजा मामला बिहार के बक्सर जिले का है. जहां एक दूल्हा हेलिकॉप्टर में बैठकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा. जिले के ब्रह्मपुर नगर पंचायत के रहने वाले अमित कुमार अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते थे, इस लिए उन्होंने 14 लाख रुपए खर्च कर के हेलिकॉप्टर मंगाया और उसकी लैंडिंग सीधे हाई स्कूल के कराई. हेलिकॉप्टर को देखने के लिए गांव में हजारों लोगों की भीड़ जुट गई. हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद दूल्हा रथ से घर तक गए. दरवाजे पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अमित कुमार की आरती उतारी गई. इसके बाद शादी की रस्में शुरू की गई. हेलिकॉप्टर 12 घंटे तक गांव में खड़ा रहा और उसकी सुरक्षा में कई पुलिसकर्मी भी तैनात रहे. शादी संपन्न होने के बाद उसी हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई हुई. देखें Video:
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर