बक्सर. डीइओ कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक अनिल कुमार राय को आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने की धमकी दी गयी है. इस मामले को लेकर लिपिक के आवेदन पर टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. अनिल कुमार राय ने बताया कि उन्हें 13 अप्रैल को अपराह्न 1:40 बजे मोबाइल नंबर 9471812748 से मिस कॉल आया, जिसके बाद संध्या 5:32 बजे उसी नंबर से कॉल कर एक व्यक्ति ने बातचीत की. उस व्यक्ति ने कहा कि उसके पास अनिल कुमार राय द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के सबूत हैं और वह इस संबंध में आवेदन भी प्राप्त कर चुका है. जब लिपिक ने कॉल करने वाले व्यक्ति से उसका नाम, पद और पता पूछा तो उसने खुद को आय से अधिक संपत्ति विभाग का अधिकारी बताया और कहा कि अगर मुलाकात नहीं की गयी तो मामला इडी, निगरानी एवं आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दिया जायेगा. इसके बाद पांच मई को दोपहर 12:53 बजे एक अन्य मोबाइल नंबर 8210960273 से कॉल आया, जिसमें रुपये देने पर मामला रफा-दफा करने की बात कही गयी. लिपिक के अनुसार, कॉल करने वाला नशे में लग रहा था. इसको लेकर लिपिक ने चिंता जतायी है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुलिस मामले को तकनीकी पहलुओं के साथ जांच रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है