नावानगर
. नवयुवक दुर्गा पूजा समिति भदार के तत्वाधान में दुर्गा पूजा के अवसर पर मेधा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन हुआ. जिसमें वर्ग 3 से 12 तक के विद्यार्थी के साथ प्रतियोगी परीक्षार्थी भी सम्मिलित हुए.कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए खंडरीचा उच्च विद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में पढ़ने-लिखने के प्रति जागरूकता आती है. जिससे समाज सबल और सुशिक्षित बनता है. परीक्षा में स्थानीय गांव के पांच सौ बीस प्रतिभागी सम्मिलित होकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किए.वहीं लिखित परीक्षा के साथ पेंटिंग, संगीत, भाषण और निबंध की भी प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में वर्ग 3 में अंकित,शिवानी,मानसी,वर्ग 4 में प्रभात, बंटी,प्रिंस, वर्ग 5 में सन्नी,अभय,निहारिका वर्ग 6 में शेखर सुमन, आयु, धर्मजीत वर्ग 7 में शिवम् ,राज,सक्षम वर्ग 8 में संजीत, रोशनी, आदित्य वर्ग 9 में रेहान खान,पलक,अनन्या वर्ग 10 में आरुषि, रोहित, अंजलि वर्ग 11 में रवि,अंजुम,उत्तम वर्ग 12 में मुन्नी , तारीफ, कृति प्रतियोगी छात्रों में हैप्पी, रोहित ,शरीफ क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए. आयोजन मंडल में विमल,शेखर, श्रीमन,जयप्रकाश,चंदन,रौनित,रमेश,अर्जुन वहीं मौके पर ,तेजनारायण सिंह, अरूण सिंह ,छठू सिंह,नागेंद्र मास्टर,हरिहर प्रसाद,चुनमुन प्रसाद,सतेंद्र सिंह,हवलदार रजक ,श्यामबिहारी सिंह,दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अटल सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.अंत में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया वहीं कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार सिंह ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

