28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बक्सर में देह व्यापार का पर्दाफाश, पुलिस ने 3 होटलों में मारा छापा; 20 युवक और 22 युवतियां गिरफ्तार

बक्सर पुलिस ने सूचना के बाद पहले रेकी की और एक टीम बनाकर तीन होटलों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक एक कमरे की तलाशी ली, तो कुल 20 युवक और 22 युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिलीं. पकड़े गये जोड़ों से पुलिस पूछताछ कर और जानकारियां ले रही है.

बक्सर के स्टेशन रोड के तीन होटलों में बुधवार को छापेमारी कर पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने होटलों में देह व्यापार के आरोप में 20 युवक व 22 युवतियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने देह व्यापार कराने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये युवक-युवतियों को पुलिस पूछताछ कर अन्य ठिकानों की भी तलाश कर रही है. वहीं इस मामले में होटल संचालक को भी हिरासत में लिया गया है.

42 युवक-युवतियों को लिया गया हिरासत में

बताया जा रहा है कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि स्टेशन रोड स्थित होटल में देह व्यापार का धंधा जोरों पर है. इसके बाद पुलिस ने पहले गुप्त तरीके से रेकी करायी. इसके बाद एसपी ने मुख्यालय डीएसपी इम्त्याज अहमद और सदर डीएसपी गोरख राम के नेतृत्व में एक टीम गठित की. गठित टीम में मजिस्ट्रेट के रूप में सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा को भी शामिल किया गया. इसके बाद टीम ने एक साथ स्टेशन रोड के तीन होटलों में छापेमारी की. पुलिस ने एक-एक कमरे की तलाशी कर कुल 42 युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो सभी ने देह व्यापार के धंधे में अपनी संलिप्ता स्वीकार की.

तीन होटल में की गयी छापेमारी 

मुख्यालय डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि स्टेशन रोड के कुछ होटलों में देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने पहले रेकी की और एक टीम बनाकर तीन होटलों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक एक कमरे की तलाशी ली, तो कुल 20 युवक और 22 युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिलीं. पकड़े गये जोड़ों से पुलिस पूछताछ कर और जानकारियां ले रही है. गिरफ्तार युवक-युवतियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. वहीं होटल संचालकों से कागजात जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

छापेमारी के बाद शहर के सभी होटलों में हड़कंप

पुलिस की कार्रवाई के बाद शहर के सभी होटलों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में होटल संचालक अपने होटलों की जांच करने लगे. जानकारी के मुताबिक स्टेशन रोड के अनीता पैलेस, मां वैष्णवी और पैराडाइज इन होटल में पुलिस ने एक साथ छापेमारी की. पुलिस की कार्रवाई के दौरान आसपास के होटल संचालक जानकारी लेने में जुटे रहे.

पकड़े गये देवर-भौजाई, घर सूचना नहीं देने की लगाते रहे गुहार

बुधवार को शहर के स्टेशन रोड होटलों में चली छापेमारी के दौरान एक कमरे से देवर-भौजाई भी पकड़े गये. जिसे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. देवर-भौजाई ने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर इसकी जानकारी घर पर नहीं देने की गुहार प्रशासनिक अधिकारियों ने की. बता दें कि छापेमारी के दौरान होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया.

एक घंटे का लिया जाता था 1500 से 2000 हजार रुपये

पुलिस सूत्रों की माने तो होटल संचालक एक घंटे के लिए 1500 रुपये से लेकर 2000 हजार रुपये अपने ग्राहकों से वसूलते थे. इस बात का खुलासा गिरफ्तार युवक-युवतियों ने पुलिस के सामने किया. यदि इनकी बातों को माना जाये तो एक होटल की प्रतिदिन की कमाई 30 से 35 हजार रुपये होती थी. इस प्रकार एक माह में एक होटल कम से कम नौ से 10 लाख रुपये की कमाई आसानी से कर लेते थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें