बक्सर
. गत दिनों दूसरे जिला में तबादले के कारण जिले के 15 थानेदारों की कुर्सी खाली हो गई थी. जिसमें अब नए लोगों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने कुल 15 थानाध्यक्षों को नई जगहों पर जिम्मेवारी सौंपी है. इस आशय की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार अनिल कुमार पासवान को बासुदेवा, संतोष कुमार सोनवर्षा, नेहा कुमारी मुरार थाना, संदीप कुमार राम कृष्णाब्रह्म थाना, अजय कुमार थानाध्यक्ष चक्की, सुरेन्द्र बैठा नैनीजोर, पूजा कुमार (2) तिलकराय हाता, अभिषेक कुमार पांडेय जो मुरार थाने में तैनात थे उन्हें रामदास राय डेरा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. चन्दन कुमार को नया भोजपुर, माधुरी कुमारी को कोरानसराय थाना, कुसुम कुमारी को नावानगर थानाध्यक्ष, निवास कुमार थानाध्यक्ष राजपुर, अंकुश कुमार मंडल थानाध्यक्ष सिकरौल, मनीष कुमार शर्मा थानाध्यक्ष एससीएसटी, ब्रजेश कुमार जो डीआइयू में थे उन्हें ब्रह्मपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

