10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News : गहमर में स्कॉर्पियो की टक्कर से खाद दुकानदार की मौत, बाजार बंद

राजपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर महावीर स्थित जय हनुमान खाद-बीज भंडार के प्रोपराइटर कृष्णा उर्फ शिवप्रकाश सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही बाजार में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना के शोक में दुकानदारों ने एक दिन के लिए बाजार को बंद रखा.

राजपुर. थाना क्षेत्र के ईसापुर महावीर स्थित जय हनुमान खाद-बीज भंडार के प्रोपराइटर कृष्णा उर्फ शिवप्रकाश सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही बाजार में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना के शोक में दुकानदारों ने एक दिन के लिए बाजार को बंद रखा. हृदयनारायण सिंह के 30 वर्षीय पुत्र कृष्णा उर्फ शिवप्रकाश सिंह कमरपुर गांव निवासी अपने साला अमित कुमार के साथ सोमवार को धान के बीज एवं अन्य आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए उत्तर प्रदेश के भदौरा बाजार गये हुए थे. वहां से देर शाम अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक गहमर के कामाख्या धाम के नजदीक पहुंची, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े. कृष्णा सिंह रोड किनारे बन रहे नाले में जा गिरा, जिससे गंभीर चोट लगते ही घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. आसपास मौजूद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. बाइक चला रहे अमित कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है. शव को गहमर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. शव मंगलवार सुबह ईसापुर महावीर स्थान उसके आवास पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : घटना से आहत उनकी पत्नी रूबी देवी, माता देवंता देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. बार-बार दोनों बेहोश होकर इस घटना से हतप्रभ हैं. पास-पड़ोस की महिलाएं इन्हें ढांढस देने में लगी हुई हैं. छह वर्षीय मासूम अपने पिता को नहीं देख उन्हें ढूंढ़ रहा है. चाहने वाले लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से गुड्डू सिंह, राम अवतार सिंह, जलीलपुर मुखिया पति उमाशंकर राजभर, गुड्डू तिवारी, विक्की राय, जितेंद्र यादव, श्रीराम सिंह, बंगा यादव के अलावा सैकड़ों लोगों ने नाम आंखों से विदाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही काफी मिलनसार व्यक्ति थे. इन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी लोकप्रियता के बल पर इस बाजार में अच्छी पहचान बनायी थी. उनके सम्मान में सभी दुकानदारों ने एक दिन के लिए शोक की घोषणा करते हुए पूरे बाजार को बंद कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel