बक्सर. नगर के वार्ड नंबर 14 में सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. जिसका लाभ अपेक्षाकृत लोगों को नहीं मिल पाएगा. इसके साथ ही सड़क को जल्द खराब होने की संभावना बनी हुई है.
वहीं सड़क निर्माण नगर परिषद क्षेत्र में भगवान भरोसे हो रहा है. जिसके कारण लोगों की परेशानी जस की तस कायम रहने वाली है. वैसे नगर के हर वार्ड में निर्माण कार्य जारी है. इस बीच नगर के वार्ड नंबर 14 में निर्माण कार्य जेल पईन रोड एवं बाजार समिति रोड के बीच तथा नगर भवन के पीछे भाग में चल रहा है. वहीं निर्माण स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगने से योजना की जानकारी नहीं मिल पाई है. जिसका निर्माण कहां से कहां तक कराया जाना है. वहीं प्राक्कलन बोर्ड भी अभी तक नहीं लगाया गया है. जैसी सड़क गढ्ढे के बीच में है उसी तरह से बनवाया जा रहा है, जिससे सुगम रास्ता को मिल सकती है पर मानकों पर निर्माण कार्य नहीं होने से शीघ्र खराब होने की संभावना भी बनी हुई है.नहीं करायी जा रही है ईंट सोलिंग
इन दिनों नगर परिषद में आबादी के बीच जहां मिली खाली जगह वहीं नाली और सड़क का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए कोई मानक नहीं अपनाया जा रहा है. गुणवत्ता की खुलकर धज्जियां उड़ायी जा रही है. न तो कभी विभाग के जेइ निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैं और न ही निर्माण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसकी गुणवत्ता की ही जांच हो रही है. जांच केवल कागजों पर ही हो रही है, जिससे लूट की छूट नगर परिषद में मची हुई है.नाली नहीं बनने से घरों का पानी निकलना होगा मुश्किल
सड़क निर्माण के बाद भी लोगाें के घरों का पानी निकलना मुश्किल होगा. उनकी समस्या पहले की तरह ही बनी रहेगी. सड़क पर ही पानी बहवाना लोगों की मजबूरी होगी. वहीं बरसात के दिनों में पानी निकासी की समस्या विकराल रूप ले सकती है. विभागीय स्तर से केवल सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. नाली के निर्माण नहीं होने से परेशानी बनी रहेगी. स्थानीय लोगों के अनुसार फंड का हवाला दे विभाग से नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. जबकि हकीकत है कि विभाग के पास इस आबादी से जल निकासी की कोई प्लान नहीं है. जिसके कारण किसी तरह रोड की ढलाई कर राशि का बंदरबांट में विभाग जुटी है.क्या कहते हैं अधिकारी
इसकी जानकारी कार्य कराने वाले जेइ से ली जायेगी. इसकी जानकारी हमें नहीं थी. जांच कर आवश्यक कदम उठाया जायेगा.आशुतोष गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बक्सर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है