डुमरांव. कोरानसराय-नारायणपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गयी. यह दुर्घटना मठिला गांव और सोनकी पुल के समीप उस समय हुई जब सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कांझरुआ गांव निवासी प्रभुनाथ मिश्रा के पुत्र सुनील मिश्रा के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, सुनील किसी आवश्यक कार्य से कोरानसराय जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद फरार हो गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथाचालक की पहचान व गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

