चौसा. चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृतपुरा नहर के पास बुधवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही एक स्कॉर्पियो ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़पने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल युवक को आनन-फानन में बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के रूपा पोखर गांव निवासी मुन्ना राय के 25 वर्षीय पुत्र धन्नू राय के रूप में की गयी है. वह किसी जरूरी कार्य से बक्सर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. धन्नू राय की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे. इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. वहीं दूसरी ओर, सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है