बक्सर : बोकारो से अपहृत युवक को बक्सर से बरामद कर लिया गया. बक्सर पुलिस के सहयोग से बोकारो पुलिस ने नयी बाजार इलाके में छापेमारी कर युवक को सकुशल बरामद किया. इस दौरान दो अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस ने धर दबोचा, जिनसे पूछताछ करने के बाद बोकारो पुलिस अपने साथ लेकर चली गयी.
बोकारो और बक्सर पुलिस की नयी बाजार में हुई छापेमारी से गुरुवार को हड़कंप मच गया. पुलिस ने मोनू राय के घर से अपहृत युवक संदीप सिंह को बरामद किया. दो दिन पहले संदीप सिंह के परिजनों ने बोकारो के स्टील सिटी थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से ही पुलिस संदीप की सकुशल बरामदगी को लेकर लगी हुई थी. संदीप का मोबाइल लोकेशन भी ट्रैक पर डाला गया था. जैसे ही संदीप का लोकेशन बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नयी बाजार इलाके में लोकेट हुआ.
बोकारो पुलिस ने बक्सर पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद एक टीम गठित कर बुधवार की रात छापेमारी कर संदीप को सकुशल बरामद कर लिया गया. पूछताछ के दौरान अपहरणकर्ताओं ने बताया कि संदीप नौकरी दिलाने के नाम पर 6-6 लाख रुपये लिया था. जब चंद्रहास राय और रवि सिंह की नौकरी नहीं हुई, तो पैसे की मांग की जाने लगी. इसी बीच वह दोनों बोकारो गये हुए थे, जहां से उसे बक्सर लेकर चले आये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

