14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडप में दूल्हे के मुंह से आयी शराब की बदबू, दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बैरंग लौटी बरात

बक्सर (संवाददाता/इटाढ़ी) : बिहार में शराबबंदी से लड़कियों का मनोबल बढ़ा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान के बाद लड़कियां अब शराबियों से शादी करने से इनकार करने लगी हैं. ऐसी ही एक घटना बक्सर जिले के इटाढ़ी में गुरुवार की देर रात देखने को मिली. जहां दुल्हन ने शराब के नशे में धुत दूल्हे […]

बक्सर (संवाददाता/इटाढ़ी) : बिहार में शराबबंदी से लड़कियों का मनोबल बढ़ा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान के बाद लड़कियां अब शराबियों से शादी करने से इनकार करने लगी हैं. ऐसी ही एक घटना बक्सर जिले के इटाढ़ी में गुरुवार की देर रात देखने को मिली. जहां दुल्हन ने शराब के नशे में धुत दूल्हे को देख कर बरात को बैरंग लौटा दिया. दुल्हन का कहना था कि मुझे गरीब का साथ पसंद है, लेकिन शराबी का नहीं.

एक सप्ताह के अंदर जिले में ऐसी दूसरी घटना
युवती के इस फैसले की सभी तारीफ कर रहे हैं. पिता भी उसके फैसले से गौरवान्वित हैं. एक सप्ताह के अंदर जिले में यह ऐसी दूसरी घटना है. इसके पहले भी 29 अप्रैल को धनसोई थाने के सुजातपुर गांव में शराबी दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया था.

दुल्हन ने दूल्हे को मंडप में ही फटकारना शुरू कर दिया
जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी के राम अवतार राय ने अपनी बेटी अंतू की शादी यूपी के गहमर गांव निवासी बसावन राय के पुत्र डब्लू कुमार से तय की थी. गुरुवार (चार मई) को वर पक्ष बरात लेकर इटाढ़ी पहुंचा. कन्या पक्ष के लोगों ने उनका स्वागत किया और द्वारपूजा भी संपन्न हो गयी. देर रात जब दूल्हा मंडप में पहुंचा. थोड़ी देर बाद दुल्हन जैसे ही डब्लू के पास बैठी, तो उसे शराब की दुर्गंध आयी. इस पर वह आग-बबूला हो गयी और उसने डब्लू को मंडप में ही फटकारना शुरू कर दिया.

फिर शादी से कर दिया इनकार
अंतू का ऐसा रूप देख कर डब्लू सकते में आ गया. अंतू ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. डब्लू ने लाख सफाई दी कि उसने शराब नहीं पी है, लेकिन अंतू ने अपना फैसला नहीं बदला. पूरी रात दुल्हन को मनाने का प्रयास चलता रहा, पर वह अपने फैसले पर अटल रही.

पिता ने कहा, बेटी की जिंदगी बरबाद होने से बच गयी
अंतू के पिता राम अवतार राय को भी अपनी बेटी के फैसले पर नाज है. उन्होंने बताया, 28 अप्रैल को गहमर जाकर हमने तिलक की रस्म पूरी की थी. शादी में देने के लिए कूलर, पंखा, बेड, जेवर आदि खरीदे थे. हमें नहीं मालूम था कि जिस लड़के साथ बेटी का रिश्ता तय किया है, वह शराबी है. अब हमें इस बात की खुशी है कि बेटी की जिंदगी बरबाद होने से बच गयी.

गांववाले भी कर रहे तारीफ
अंतू के इस साहसिक फैसले पर गांववाले भी गौरवान्वित हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अगर लोगों का मान-मनौव्वल सुन कर अंतू शराबी दूल्हे से शादी कर लेती, तो उसकी जिंदगी बरबाद हो जाती. उसने साहसिक काम किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें