डंठल जलाने से खलिहान में लगी आग
Advertisement
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची दमकल
डंठल जलाने से खलिहान में लगी आग राजपुर : हार्वेस्टर द्वारा कटनी की गयी खेत में किसानों द्वारा डंठल जलाने के कारण खलिहान में आग लग जाने से इस खलिहान में पशुओं के चारा के लिए रखा गया पुआल का ढेर जल कर राख हो गया. विदित हो कि सरकार द्वारा जारी फरमान के बाद […]
राजपुर : हार्वेस्टर द्वारा कटनी की गयी खेत में किसानों द्वारा डंठल जलाने के कारण खलिहान में आग लग जाने से इस खलिहान में पशुओं के चारा के लिए रखा गया पुआल का ढेर जल कर राख हो गया. विदित हो कि सरकार द्वारा जारी फरमान के बाद भी प्रखंड के संगरांव गांव में पांडेयपुर मौजा में किसानों द्वारा गुरुवार की दोपहर में खेत का डंठल जलाने के कारण उसमें से निकली चिनगारी से पांडेयपुर खलिहान में आग लग गयी. जिस खलिहान में गांव के किसान हरेकृष्ण पांडेय,
निर्मल तिवारी व श्रीभगवान सिंह का पुआल का ढेर पकड़ लिया, जिसकी आग की लपटों के कारण बगीचे में आम का पेड़ भी झुलस गया़ तेज हवा होने के कारण आग की लपटों ने पल भर में ही ढेर को राख बना दिया़ आग की लपटें देखकर गांव के किसान पहुंचकर डिजल पंप सेट चालू कर किसी तरह से आग पर काबू पाया़ किसानों ने बताया कि अगर आग को नहीं बुझाया गया होता, तो निश्चित तौर पर इसकी चिनगारी से कोई और बड़ी घटना हो सकती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement